स्पोर्ट्स

पीबीएलः अवध वारियर्स के खिलाफ  पहली जीत के लिए उतरेगी हैदराबाद हंटर्स 

लखनऊ। मेजबान अवध वॉरियर्स की टीम रविवार को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन में लखनऊ चरण के दूसरे दिन पूर्व चैंपियन हैदराबाद हंटर्स के खिलाफ जीत से शुरूआत करने उतरेगी।
वहीं विश्व चैंपियन व ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधु और राष्ट्रमंडल खेलो की कांस्य पदक विजेता एन सिक्की रेड्डी से सजी पूर्व चैंपियन हैदराबाद हंटर्स लीग में पहली जीत की तलाश में उतरेगी। लीग में कल पीवी सिंधु के सामने अवध वारियर्स की बीवेन झांग की चुनौती हो सकती है।
घरेलू टीम अवध वारियर्स से रविवार को होगा सामना 
घरेलू दर्शकों के सामने अवध वारियर्स के लिए मजबूत कड़ी पूर्व विश्व नंबर-1 क्रिस्टीना पेडरसन (दो ओलंपिक पदक विजेता) है। पेडरसन ने सुंग जी ह्यून के साथ खेलते हुए अवध वॉरियर्स के लिए एक रोमांचक मैच दर्ज की थी और अब वह  अपनी टीम के घरेलू कोर्ट पर भी जीतना चाहेगी।
सिंधु व सिक्की रेड्डी पूर्व चैंपियन हैदराबाद टीम में लेकिन नहीं मिली जीत  
दूसरी ओर चेन्नई सुपरस्टार्स की गायत्री गोपीचंद के खिलाफ  मैच जीतने वाली सिंधु हैदराबाद हंटर्स को जीत नहीं दिला सकी थी। सिंधु की भी निगाह कल अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाने पर होगी। वहीं चेन्नई के लक्ष्य सेन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद प्रियांशु रजावत हार गए थे।
 नार्थ ईस्टर्न वारियर्स के खिलाफ पिछले मैच में अवध वारियर्स को मिली थी जीत  
चेन्नई चरण में अवध वॉरियर्स  ने नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ 4-3 से मुश्किल जीत दर्ज की थी। इसमें विश्व नम्बर-46 शुभांकर डे ने मुश्किल समय में खुद को संयमित रखते हुए अंतिम मुकाबला जीता था। शुभांकर की जीत के चलते अवध वारियर्स 3-3 की बराबरी से आगे बढ़ी थी।
लखनऊ चरण में 27 जनवरी को पुणे 7 एसेज और बेंगलुरू रेप्टर्स और 28 जनवरी को मेजबान अवध वॉरियर्स और मुंबई रॉकेट्स की टक्कर होगी।
अवध की क्रिस्टीना पेडरसन ने कहा कि मैंने हमेशा पीबीएल में भारत में खेलना पसंद किया है। पीबीएल से जुड़ी मेरे पास कई यादें हैं। टीम के लिए यह अच्छी शुरुआत रही है और हमें उम्मीद है कि हम इस लय को यहां भी बरकरार रखेंगे।

हैदराबाद की सिंधु ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि कई अच्छे ट्रेनिंग सत्र होने के बावजूद हमें पहले मैच में हार मिली। हालांकि कुछ अच्छे मैच हुए थे र जिससे हमें जीत की उम्मीद थी। यह एक नया लेग है और हम इसमें सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।

Related Articles

Back to top button