राजनीतिराज्य

PM मोदी से मुलाकत करने के बाद नीतीश ने कहा, अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं शरद

पटना: हाल में महागठबंधन को तोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ आये नीतीश कुमार ने हाल में जेडीयू के नेता शरद यादव के बारेमे कहा है कि शरद यादव अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद कही है. 

स्वतंत्रता दिवस पर मदरसों की होगी वीडियोग्राफी

PM मोदी से मुलाकत करने के बाद नीतीश ने कहा, अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं शरद   बता दे कि शरद यादव ने हाल में भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने और महागठबंधन से अलग होने पर नतीश कुमार पर नाराजगी जताई थी, जिसमे उन्होंने महागठबंधन को तोड़ने के फैसले को गलत करार दिया था. गुरुवार से तीन दिन की बिहार यात्रा पर आए शरद यादव ने कहा था कि महागठबंधन बिखरने से बिहार की 11 करोड़ जनता का भरोसा टूटा है. मैं आज भी गठबंधन के साथ खड़ा हूं, और जनता के बीच आया हूं. ताकि उनसे हमारा गठबंधन बना रहे.

गुजरात हाईकोर्ट ने भाजपा इस बड़े नेता को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

इस पर नीतीश कुमार ने कहा है कि वो अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. पूरी पार्टी से विचार के बाद ही हमने यह फैसला लिया था. सबकी सहमति के बाद ही बीजेपी के साथ आए और बिहार में सरकार बनाई. मैं कुछ भी करने से पहले पार्टी के लोगों से जरूर पूछता हूं. पीएम मोदी से मुलाकात पर उन्होंने कहा है कि ये सिर्फ औपचारिक मुलाकात थी. बिहार के विकास की योजनाओं के मसले पर हम एक बार फिर प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे.

 

Related Articles

Back to top button