BREAKING NEWSCrime News - अपराधNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

बड़ी खबर : पीएम मोदी का नरेंद्रमोदी_आईएन ट्विटर अकॉउंट हुआ हैक

नयी दिल्ली(एजेंसी): इंडिया में एक बार फिर हुआ साइबर अटैक। इस बार साइबर क्रमिनलस ने किसी और का नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ही आफिसियल अकॉउंट नरेंद्रमोदी_आईएन को हैक कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन आधिकारिक ट्वीटर अकॉउंट में से एक नरेंद्रमोदी_आईएन ट्विटर अकॉउंट को गुरुवार तड़के साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया।
हैकर्स ने श्री मोदी के नरेंद्रमोदी_आईएन अकॉउंट से लगातार चार ट्वीट किये जिसमें आखिरी ट्वीट करते हुए हैकर ने ट्वीट कर कहा कि यह अकॉउंट ‘जॉन विक’ द्वारा हैक किया गया है।

यह भी पढ़े: कर्मयोगी मिशन से कार्य प्रणाली में मौलिक सुधार होगा: मोदी

साइबर अपराधियों ने श्री मोदी के निजी अकॉउंट से ट्ववीट कर ‘बिट कॉइन’ के जरिये पीएम राष्ट्रीय राहत कोष में दान करने की बात कही। हालांकि कुछ मिनटों बाद ही चारों ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

श्री मोदी के इस अकॉउंट पर करीब 25 लाख फॉलोवर है और उन्हें इस अकॉउंट पर गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम मंत्री और कई बड़ी हस्तियां फॉलो करती हैं।

श्री मोदी यह अकॉउंट मई 2011 में बनाया गया था और यह उनका सबसे पुराना निजी ट्विटर अकॉउंट हैं। श्री मोदी नरेंद्रमोदी_आईएन ट्विटर अकॉउंट का नरेन्द्रमोदी.आईएन वेबसाइट और एप के लिए भी प्रयोग करते हैं।

Related Articles

Back to top button