उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

साप्ताहिक बंदी और सैनिटाइजेशन से कोरोना को मात देने की तैयारी

सीएम योगी ने कोरोना को लेकर तैयार किया मेगा प्लान

लखनऊ, 14 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू किए जाने पर जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा सवाल उठा रही हैं, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी योजना बिल्कुल स्पष्ट कर दी है। सीएम योगी का कहना है कि स्वच्छता और सैनिटाइजेशन से न केवल कोविड-19, बल्कि संचारी रोगों को भी काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी इसी प्रयास का हिस्सा है। योगी ने कहा कि इस दौरान मेडिकल स्क्रीनिंग, सर्विलांस टीम और एंबुलेंस सेवा को सक्रिय रखते हुए बीमारी में मृत्यु दर पर काबू पाया जा सकता है।

टीम-11 के साथ बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने में सर्विलांस की भूमिका पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीम की सक्रियता से कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है। सर्विलांस टीम के पास इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और सैनिटाइजर अवश्य हो।

कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। प्रत्येक स्तर के अस्पताल में फायर सेफ्टी के सभी प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने जिले के अस्पतालों की नियमित मॉनिटरिंग करें।

Related Articles

Back to top button