टॉप न्यूज़लखनऊ

विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करेगी मनोवैज्ञानिक टीम

1 से 6 जुलाई तक चलेगी संवादात्मक सीरीज

लखनऊ: श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिये एक परस्पर संवादात्मक सीरीज का आयोजन 1 जुलाई से 6 जुलाई 2020 तक कांउसलिंग सेल की सदस्य मनोवैज्ञानिक डॉक्टर प्रियंका शुक्ला टीम द्वारा किया जा रहा है।

वर्तमान समय में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित कई समस्याएं सामने आ रही है जिनको समझना अति आवश्यक है। युवाओ में अपनी समस्या बिना किसी को बताये यह समझ बन जाती है की उनकी समस्या का कोई उपाय नही हो सकता और कोई उनकी समस्या को समझ नही पायेगा, जिसके चलते कई बार वो कुछ ऐसे कदम उठा लेते है जो उनके परिवार, समाज व स्वयं उनके लिये अभिशाप साबित होते है।

मनोवैज्ञानिक डॉक्टर प्रियंका शुक्ला

ऐसी समस्याओ के समाधान और विद्यार्थियो के विचारो को परिष्कृत करने हेतु ड़ा. प्रियंका शुक्ला कि अगुवाई में युवा छात्र छात्राओ से संवाद स्थापित करने के लिए एक वृहद कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक तान्या दीक्षित, ड़ॉ रश्मि, डॉ अमिश, डॉ पवित्रा, डॉ ईरम्ं, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ अनामिका, डॉ नेहआर्षी, डॉ नेहा श्रीवास्तव, डॉ रश्मि सोनी एवं डॉ राजेश भट्ट अपने विचारो को साझा करेंगे साथ मे विद्यार्थियो के साथ परस्पर संवाद भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button