टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

राहुल के उम्दा स्टिकवर्क से यूपी फाइनल में, नीलगिरि ऊंटी से खिताबी भिड़ंत आज

लखनऊ। राहुल यादव (दो गोल) के उम्दा स्टिकवर्क से मेजबान यूपी ग्रेस ने 30वीं शहीद डॉ. केएल गर्ग केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14) ऑल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में शानदार अंदाज में करनाल हॉकी अकादमी को 6-0 से मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली।
शहीद के एल गर्ग-केडी सिंह बाबू सब जूनियर ऑल इंडिया प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट 
पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में नीलगिरि ऊंटी ने शाहाबाद (हरियाणा) को 6-1 से फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला दोनों टीमों के बीच शनिवार को होगा।
पहला सेमीफाइनलः राहुल के दो गोल, यूपी ने करनाल को 6-0 से हराया
पहले सेमीफाइनल में यूपी ग्रेस ने करनाल अकादमी को 6-0 से हराया। दोनों टीमों ने मैच की शुरूआत में आक्रामक खेल दिखाया। यूपी की जीत में राहुल यादव ने दो गोल जबकि आलोक मिश्रा, सुनील पाल, आकाश पटेल और केतन कुशवाहा ने एक-एक गोल किया। हालांकि मैच के पहले 18 मिनट में कोई भी गोल नहीं हो सका। मेजबान की ओर से 19वें मिनट में आलोक मिश्रा ने मैदानी गोल दागा जबकि एक मिनट बाद ही सुनील पाल के गोल से यूपी की बढ़त 2-0 हो गई। इसके तीन मिनट बाद 23वें मिनट में केतन कुशवाहा ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। वहीं यूपी ने पहला हॉफ खत्म होने से पहले मिले पेनाल्टी कार्नर पर राहुल यादव ने गोल कर मेजबान की बढ़त 4-0 कर दी। दूसरे हॉफ में राहुल यादव ने 43वें मिनट में एक बार फिर पेनाल्टी कॉर्नर से गोल दागा जबकि आकाश पटेल ने 59वें मिनट में मैदानी गोल दागकर यूपी की बढ़त 6-0 कर दी जो अंत तक कायम रही।
दूसरा सेमीफाइनलः नीलगिरि ऊंटी की जीत में एसमणि कंदन के हैट-ट्रिक सहित पांच गोल 
दूसरे सेमीफाइनल में नीलगिरि ऊंटी ने एसमणि कंदन की हैट-ट्रिक सहित पांच गोल से शाहाबाद (हरियाणा) को 6-1 से हराया। मैच का पहला गोल एस.मणि कंदन ने आठवें मिनट में दागा। इसके बाद 17वें मिनट में शाहाबाद से संजीव कुमार ने बराबरी का गोल दागा। इसके बाद दूसरे हॉफ में एस.मणि कंदन ने 29वें, 36वें, 40वें और 50वें मिनट में गोल दागकर अपनी हैट-ट्रिक पूरी की। मैच का अंतिम गोल नीलगिरि से आर कुमार मनोज ने 58वें मिनट में किया।
आज का मैच –
तीसरा-चौथा स्थानःशाहाबाद (हरियाणा) बनाम करनाल हॉकी अकादमी-दोपहर एक बजे)
फाइनल-यूपी ग्रेस बनाम नीलगिरि ऊंटी-दोपहर 2ः30 बजे

Related Articles

Back to top button