लखनऊस्पोर्ट्स

रामचंद्र शर्मा क्रिकेट : पार्थ अकादमी फाइनल में 

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मनीष यादव (47), रजत मधेशिया (58) और पवन कुमार (45) की पारियों से पार्थ क्रिकेट अकादमी ने तृतीय रामचंद्र शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में संदीप क्रिकेट अकादमी को रोमांचक मैच में एक रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर पार्थ अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत मधेशिया (58 रन, 62 गेंद, 4 चौके, दो छक्के), मनीष यादव (47 रन, 38 गेंंद, 8 चौके, एक छक्का) और पवन कुमार (45 रन, 40 गेंद, 7 चौके) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 233 रन बनाए। संदीप अकादमी से आकाश सिंह, अश्विनी यादव और यश यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए संदीप अकादमी सौरभ मिश्रा (79 रन, 91 गेंद, 11 चौके), अनुराग पाल (44) और आकाश पटेल (नाबाद 39) की पारियों के बावजूद निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 232 रन ही बना सका।
लीला घोष क्रिकेट : एलडीए कोचिंग की जीत में शुभम  की गेंंदबाजी
लखनऊ। एलडीए कोचिंग सेंंटर और नेशनल यंगस्टर ने लीला घोष स्मारक अंडर-25 क्रिकेट टूूर्नामेंट में मंगलवार को अपने मैच जीतकर पूरे अंक जुटाए।
एनईआर स्टेडियम पर नेशनल यंगस्टर ने मैन ऑफ द मैच शुभम चौरसिया (चार विकेट) की गेंदबाजी से सेंट्रल क्लब को पांच विकेट से हराया। सेंट्रल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए सौरभ सिंह (नाबाद 39), सैयम पाण्डेय (28) और शिवा भारती (25) की पारियों से 32 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। जवाब में नेशनल यंगस्टर ने लक्ष्य का पीछा करते हुुए प्रांजल पाण्डेय (43), विवेक कुमार (नाबाद 41) और प्रतीक गुप्ता (24) की पारियों से 32.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
एलडीए कोचिंग सेंंटर ने एसडीएस अकादमी को 187 रन से हराया
टूर्नामेंट के एलडीए स्टेडियम पर हुए मैच में एलडीए कोचिंग सेंंटर ने एसडीएस अकादमी को 187 रन से हराया।  एलडीए कोचिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए राहुल रावत (88), शिवम पाण्डेय (50) और एस.मिश्रा (43) की पारियों से 38.4 ओवर में 255 रन बनाए। एसडीएस अकादमी से शुभम गौर ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुुए एसडीएस अकादमी 23.3 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 68 रन ही बना सका। टीम से सचिन मलिक (30) और उत्कर्ष (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

Related Articles

Back to top button