लखनऊस्पोर्ट्स

रणजी: जीत के लिए सुरैश रैना व अक्शदीप नाथ को दिखाना होगा कमाल

लखनऊ। हालांकि यूपी की टीम रणजी के रण में अभी तक अटल बिहारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है लेकिन बढ़ रही ठंड के बीच मेजबान टीम शुक्रवार से शुरू हो रहे ग्रुप सी के मुकाबले में झारखंड की चुनौती को ध्वस्त कर घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
वैसे नये कप्तान के साथ यूपी ने मौजूदा सत्र में ने पांच मैचों में तीन शानदार जीत के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर रखा है जबकि झारखंड की टीम 21 अंक के साथ तीसरे नम्बर पर काबिज है। हालांकि पिछले कई सत्र में यूपी कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने गुरुवार को जोरदार अभ्यास करते हुए अपने इरादे भी जता दिये थे।
झारखंड के खिलाफ ग्रुप सी का मुकाबला आज से 
वैसेयूपी की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलित नजर आ रही है। हालांकि कल के मैच में सबकी निगाह सुरेश रैना पर होगी जिनकी हाल के दिनों में खराब फिटनेस और फॉर्म पर ग्रहण लगा दिया था और रैना अभी तक रन बनाने के लिए तरस रहे है। रैना ने मौजूदा रणजी सीजन में राजस्थान के खिलाफ 33, सर्विसेज के खिलाफ 41 और ओडिशा के खिलाफ दस रन बना सके हैं। रैना ने इन तीन मुकाबलों में केवल 84 रन बनाए जबकि जम्मू के खिलाफ दूसरी पारी में 66 रन जड़े है। वहीं टीम के कप्तान अक्शदीप नाथ से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगायी जा रही है। उत्तर प्रदेश रणजी टीम के कप्तान अक्शदीप नाथ के कमान संभालते ही यूपी की किस्मत भी बदल सी गई है। उन्होंने चार मुकाबलों में 102.50 के औसत से 410 रन बनाये हैं और दो शतक औरएक पचासा भी जड़ा है। वहीं यूपी के पास मोहम्मद सैफ और रिंकू सिंह भी है कठिन परिस्थिति में रन बना सकते है। वहीं गेंदबाजी में यूपी के कुछ अच्छे स्पिनर इस विकेट पर अपना करिश्मा कर सकते हैं। खासकर लखनऊ के जीशान अंसारी इस विकेट पर अपनी फिरकी के बदौलत मेहमान टीम को दबोच सकते हैं। 
हालांकि झारखंड की टीम में मौजूद सितारे यूपी का खेल बिगाड़ सकते हैं। ईशान किशन, ईशांक जग्गी, सौरभ तिवारी तो आईपीएल में भी तगड़ी बल्लेबाजी कर चुके हैं। वहीं सौरभ तिवारी ( अब तक 137) भी इस पिच पर रन बना सकते है। जग्गी ने पांच मैचों में 291 रन बनाये हैं। ओपनर मो. नाजिम भी पांच मैचों में 306 रन बना चुके हैं। दूसरी ओर वरुण आरोन की तेज गेंदे यूपी की बल्लेबाजी की परीक्षा भी ले सकती है। 
उत्तर प्रदेशःअक्शदीप नाथ (कप्तान), सुरेश रैना, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, इम्तियाज, अंकित राजपूत, सौरभ कुमार,माधव कौशिक, अलमास शौकत, मो. सैफ, समर्थ सिंह, उमंग शर्मा, शिवम मावी, धु्रव प्रताप सिंह, उपेंद्र यादव, यश दयाल व जीशान अंसारी
झारखंडःईशान किशन, राहुल शुक्ला, वरुण एरॉन, नदीम, सुमित कुमार, सौरभ तिवारी, देबब्रत, उत्कर्ष सिंह, आशीष कुमार, अनुकूल रॉय, एस राठौर, अजय यादव, ईशांक जग्गी, मो. नाजिम, आलोक शर्मा व विराट सिंह।

Related Articles

Back to top button