उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

अनलॉक-1 शुरू होने के बाद पहले दिन सचिवालय में लौटती नजर आई रौनक

लखनऊ: करीब सवा 2 महीने के लॉकडॉउन के बाद सचिवालय समेत सरकारी दफ्तर में चहल-पहल लौट आई है। तीन अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी पर आने वाले अधिकारी कर्मचारी जब कार्यालय पहुंचे तो सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को निभाने में कोई कोताही नहीं बरती। कहीं कहीं भूले भी तो साथी ने चेता दिया। लॉक डाउन अनलॉक -1 में तबदील हुआ तो इसका असर सरकारी दफ्तरों में खूब दिखा।

लोकभवन जहां मुख्यमंत्री का दफ्तर है, वहां तैनात अधिकारी पूरी संख्या में मुस्तैद दिखे। सोशल डिस्टेंसिंग खास जोर और हर कमरे में सेनिटाइजर को बोतल साथ ही ही ग्लव्स भी पहने रहे। अब काम इसी तरह होना है। फाइल लाने ले जाने में सावधानी तो गलियारों में आते जाते दूरी बना कर चलने की आदत अब शुरू हुई है। जो कर्मचारी 31 को रिटायर हो गए, उनमें अपने साथियों से मिलने की ललक सोमवार को कार्यालय खींच लाई। मेल मुलाकात के बाद कोरोना के भय के बीच फूल माला पहना कर उन्हें सहकर्मियों ने विदा किया।

अनलॉक-1 शुरू होने के बाद पहले दिन सचिवालय की रौनक अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को बदली हुई दिखी। एनेक्सी भवन के मुख्य द्वारा पर जांच के साथ थर्मल स्कैनिंग के बाद ही अंदर जाने की अनुमति। एनेक्सी के पहले तल पर आवास विभाग है। प्रमुख सचिव आवास के कमरे से लेकर अनुभाग तक हर मेज पर हैंड सेनिटाइजर रखा मिला। सभी कर्मियों के मुंह ढके हैं। काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग साफ दिखी। एनेक्सी भवन के दूसरे तल पर राहत आयुक्त कार्यालय के साथ राजस्व विभाग के अनुभाग हैं। एकीकृत कंट्रोल रूम में सभी अपने कामों में व्यस्त हैं। हां, राजस्व अनुभागों में उपस्थिति थोड़ी बहुत कम ही दिखी।

Related Articles

Back to top button