Business News - व्यापारफीचर्ड

RBI ने कहा- सभी सिक्के वैध मुद्रा हैं, लोग इन्हें लेना बंद न करेंं…

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बुधवार को लोगों की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि सभी सिक्के वैध मुद्रा है और विभिन्न स्वरूपों में जारी हुए सिक्कों को स्वीकार करना जारी रखें। एक बयान में आरबीआई ने कहा कि समय-समय पर आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व के थीम पर विभिन्न तरह के सिक्के जारी किए जाते हैं। साथ ही जनता की जरूरतों के हिसाब से इन्हें जारी किया जाता है। सिक्के लंबे समय से और विभिन्न डिजाइन और आकार में चल रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि इन सिक्कों की वैधता को लेकर कुछ लोग इन्हें लेने से इनकार कर रहे हैं। यह गलत है। सभी तरह के आकार और डिजाइन के सिक्के वैध मुद्रा हैं।

लोग इन अफवाहों पर ध्यान न दें और इनका लेनदेन जारी रखें। देश में इस समय 50 पैसे, एक, दो, पांच और दस रुपये के सिक्के प्रचलन में हैं। साथ ही आरबीआई ने सभी बैंकों से भी कहा कि वे सिक्के जमा कराने या बदलवाने आए किसी भी व्यक्ति को अपनी शाखा से वापस नहीं लौटाएं।

Related Articles

Back to top button