ऑटोमोबाइल

Renault की इस शानदार कार ने रखा भारत में कदम, इसमें है 7 लोगों के बैठने की बेहतरीन जगह

Renault ने भारत में अपनी 7 सीटर Triber को पेश किया है। यह कंपनी की हैचबैक कार क्विड पर ही बेस्ड है। कंपनी को नई Triber के काफी उम्मीदें हैं। Renault Triber की संभावित कीमत 5.30 लाख रुपये से शुरू होगी। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में…

Renault Triber के इंटीरियर में ड्यूल-टोन कलर स्कीम डी गई है। इसमें 8.0-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जोकि इंफोटेनमेंट सिस्टम में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 3.5-इंच की एलसीडी स्क्रीन डी गई है। इस कार में स्पेस काफी अच्छा है वो 7 लोगों के बैठने की इसमें सुदिहा दी गई है, इसके अलावा 3rd रो को फोल्ड करके 625 लीटर बूट स्पेस बनाया जा सकता है।

इंजन: 999cc, 3 सिलिंडर
पावर: 72hp
टॉर्क: 96Nm
गियर: 5 स्पीड मैन्युअल/5 स्पीड AMT
फ्यूल टैंक: 40 लीटर

लम्बाई: 3990 mm
चौड़ाई: 1739 mm
उंचाई: 1643 mm
व्हीलबेस: 2636 mm
ग्राउंड क्लेरेंस: 182 mm
कर्ब वजन: 947 kg

सेफ्टी के लिए नई Renault Triber में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, रियर पार्किंग सेंसर और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। ट्राइबर के उच्चतर वेरिएंट में एक रिवर्स कैमरा और दो और एयरबैग मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button