ऑटोमोबाइल

Renault की ये गाडी बनी बेस्ट सेलिंग कार, बिकी 3 लाख से ज्यादा कारें…

भारत में एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में Renault की Kwid इतनी जयादा पॉपुलर हुई कि एक समय इसके मारुति की Alto की चमक को भी फीका कर दिया था। इसे साल 2015 में लॉन्च किया गया था। अपने स्पोर्टी लुक्स और बढ़िया स्पेस की वजह से यह कार काफी पसंद की जाती है। Kwid कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है। और इसने 3 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में Kwid का 98 प्रतिशत भाग भारत में ही तैयार किया जाता है। यह ‘Make in India’ कार है। आइये एक नज़र डालते हैं कार के कुछ फीचर्स पर।

Kwid अभी अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया था। और यह Apple CarPlay और Android Auto जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, ड्राइवर एंड पैसेंजर साइड एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमांडर, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

रेनो क्विड 800cc और 1.0 लीटर का इंजन में उपलब्ध है। ARAI के मुताबिक 0.8-लीटर इंजन वेरिएंट 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, 1.0 लीटर इंजन के मैनुअल वेरिएंट में 24.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। जबकि, 1.0 लीटर इंजन का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) वेरिएंट 23.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। क्विड का मुकबला ऑल्टो, रेडीगो और टियागो जैसी कारों से होगा। Renault Kwid की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.76 लाख रुपये है, जो टॉप एंड-मॉडल पर 4.75 लाख रुपये तक जाती है।

कंपनी इस कार पर 4 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

Related Articles

Back to top button