करिअर

RRB ग्रुप D: 1.8 करोड़ कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म, कुछ देर में आ सकता है रिजल्ट

RRB Group D result 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप-डी पदों के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. पर सूत्रों की माने तो रिजल्ट आज जारी हो सकता है. बता दें कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली थी.

1.8 करोड़ उम्मदीवारों को इंतजार

आरआरबी ग्रुप-डी पदों की लिखित परीक्षा लिए करीब 1.8 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जिसमें पास होने वाले करीब उम्मीदवारों का चयन करीब 62 हजार पदों पर किया जाएगा.

RRB Group D : ऐसे चेक करें रिजल्ट

RRB गुवाहटी (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)

RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)

RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)

RRB मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)

RRB रांची (rrbranchi.gov.in)

RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)

RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

RRB अजमेर (rrbajmer.gov.in)

RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)

RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)

RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)

RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)

RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

जैसे ही आरआरबी ग्रुप डी परिणाम की घोषणा होती है, उम्मीदवार संबंधित आरआरबी (जैसे आरआरबी इलाहाबाद, आरआरबी अहमदाबाद, आरआरबी चंडीगढ़, आरआरबी चेन्नई, आरआरबी मुंबई और आरआरबी पटना) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद दूसरी चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें  ग्रुप-1 परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. दुसरे चरण की परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और फिजिकल टेस्ट होगा.

कैसा होगा फिजिकल टेस्ट

पुरुष

पुरुष उम्मीदवाकर 35 किलोग्राम वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करने में सक्षम हो. साथ ही 4 मिनट और 15 सेकंड में 1,000 मीटर की दूरी तय दौड़कर तय कर सके.

महिलाएं

महिला उम्मीदवाकर 20 किलोग्राम वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करने में सक्षम हो. साथ ही 5 मिनट और 40 सेकंड में 1,000 मीटर की दूरी तय दौड़कर तय कर सके.

Related Articles

Back to top button