टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

RRB ने बिहार परीक्षा केंद्र की वीडियो को फर्जी करार दिया|

ई दिल्ली :आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2018 के नाम से बिहार के भागलपुर परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा है | एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था । जिसमें परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान बिना रोक-टोक के मोबाइल फोन चलाते हुए दिखाई दिए । इस मामले पर बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी कर साफ किया कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो फर्जी है, और अभ्यर्थी इससे भ्रमित ना हो।बोर्ड ने कहा कि, बिहार के भागलपुर परीक्षा केंद्र से जुड़ी वायरल वीडियो RRB Group D Exam से संबंधित नहीं है। RRB एक सुरक्षित, पेशेवर और पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करता है। अभ्यर्थी इस गलत जानकारी से भ्रमित ना हो, आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर आई जानकारियां ही सही माने।रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों को रेलवे नौकरी का झांसा देकर फंसाने वाले लोगों से भी आगाह किया है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि, अगर किसी भी उम्मीदवार को गलत तरीके में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button