करिअर

RRB ALP Results 2018: यहां ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली: लबें इंतजार के बाद आखिरकार रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी ने सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियनों की भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. बता दें कि आरआरबी ने ग्रुप सी के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के पहले चरण के परिणाम जारी किए हैं. अब इसके बाद परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे परीक्षार्थी अपने स्कोर को आरआरबी के ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in. पर देख सकते हैं.RRB ALP Results 2018: यहां ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

हालांकि परीक्षा परिणाम को देखने के दौरान हो सकता है कि यह वेबसाइट तकनीकि समस्याओं के कारण स्लो हो जाए या परिणाम दिखाने में देरी हो. ऐसे में आपको सुझाव दिया जाता है थोड़ा सब्र रखें और समय-समय पर प्रयास करें.

बता दें कि इससे पहले 13 सितंबर को ही आरआरबी ने ऑनलाइन परीक्षा के प्रथम चरण में उपस्थित सभी उम्मीदवारों के लिए अस्थायी उत्तर कुंजी जारी कर दिया था. दरअसल, अगस्त में आयोजित किए गए ग्रुप सी की परीक्षाओं के लिए तकरीबन 47 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, उम्मीद की जा रही थी कि इनमें से करीब 9 लाख से अधिक उम्मीदवार अगले चरण तक पहुंचने में कामयाब होंगे.

पहले अनुमान बताया जा रहा था कि इस परीक्षा के परिणाम अक्टूबर में ऑनलाइन दिखाए जाएंगे, लेकिन परिणाम घोषित करने में देरी हो गई. अब जब परिणाम घोषित किए जा चुके हैं तो मेरिट लिस्ट देखने के लिए परीक्षार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे आरआरबी के ऑफियल वेबसाइट पर जाकर “CEN 01/2018 ALP & Technicians Posts Result of 1st Stage CBT” पर जाएं और फिर अपना यूजर आईडी व जन्म तारीख डालें और अपना रिजल्ट देखें.

गौरतलब है कि जो लोग पहले चरण को पार करने में सफल हो जाते हैं उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी. बता दें कि आरआरबी में 26,502 एएलपी और तकनीशियन पदों के लिए वैकेंसी है.

Related Articles

Back to top button