करिअर

RRB JE: जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन का आज है आखिरी दिन

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. जहां इन पदों पर 14033 भर्ती निकाली गई है. बता दें, आवेदन करने का आज आखिरी तारीख है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट rrbahmedabad.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

RRB JE: जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन का आज है आखिरी दिन पदों के नाम

जूनियर इंजीनियर- 13034 पद

जूनियर इंजीनियर (इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी)- 49 पद

डिपो मेटेरियल- 456 पद

केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट- 494 पद

योग्यता

जूनियर इंजीनियर-  इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और डिग्री

जूनियर इंजीनियर (इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी)-  PGDCA/ B.Sc/ B.Tech (कंप्यूटर साइंस)/ BCA/ DOEACC ‘B’ लेवल.

डिपो मेटेरियल- किसी भी ट्रेड में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और डिग्री किया हो.

केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट- साइंस, फिजिक्स और केमेस्ट्री में 45 प्रतिशत के साथ ग्रेजुएशन की होगा.

पे-स्केल

चुने गए उम्मीदवारों का पे-स्केल 35,400 रुपये होगा.

आवेदन फीस

जनरल/OBC- 500 रुपये.

SC/ST/PH- 250 रुपये.

कैसे होगा सेलेक्शन

उम्मीदवार को चयन कंप्यूटर आधारित लिखित (CBT) के माध्यम से होगा. चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति देश के किसी भी राज्य में हो सकती है.

Related Articles

Back to top button