टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

पाक के खिलाफ मैच पर बोले सचिन- ‘नहीं चाहते पाकिस्तान को दो अंक मिल जाएं’

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट विश्वकप प्रतियोगिता में पाकिस्तान का बायकॉट करने के बारे में कहा है कि वह नहीं चाहेंगे कि पकिस्तान को बैठे बिठाए दो अंक मिल जाएं। हर स्तर पर पकिस्तान का बहिष्कार करने को लेकर देशभर में छिड़े अभियान के सन्दर्भ में सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”विश्वकप में भारत ने हमेशा पकिस्तान को मात दी है। एक बार फिर उसे हारने का मौका है। वह नहीं चाहेंगे कि पकिस्तान को दो अंक मिल जाएं और वह प्रतियोगिता में आगे बढ़ जाए।” अपना यह मत व्यक्त करने के साथ ही सचिन ने आगे कहा, ”मेरे लिए देश सर्वोपरि है। देश इस बारे में जो भी फैसला करेगा वह पूरी तरह से इसका समर्थन करेंगे।” उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में मैच खेला जाना है। पुलवामा हमले के बाद देशभर में यह मांग उठ रही है कि पाकिस्तान से मैच नहीं खेलना चाहिए।

Related Articles

Back to top button