टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

क्रिकेट की पिच पर निशक्त महिलाओं के हौसले को सलाम

लखनऊ। फिक्की लो और इंडियन क्रिकेट फेडरेशन फॉर डिसएबल के सहयोग से दिव्यांग महिलाओं का दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज यहां अटल बिहारी वाजपेई अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य निशक्त महिलाओं को अपनी प्रतिभा एवं कौशल को प्रोत्साहित करना था. टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्य मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर मोहसिन रजा ने किया.

पहले मैच में उत्तर प्रदेश ने गुजरात को आठ विकेट से हराया. पहले खेलते हुए गुजरात ने 64 रन बनाये. जवाब में उत्तर प्रदेश ने दो विकेट पर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया. दूसरे मैच में झारखण्ड ने उत्तर प्रदेश को दस विकेट से हराया. तीसरे मैच में महाराष्ट्र ने गुजरात को दस विकेट से पराजित किया.

इस अवसर पर फिक्की लो की अध्यक्ष रेणुका टंडन ने कहा कि हम समाज में उपेक्षित पड़े वर्गों से महिलाओं और लड़कियों को मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास करते हैं हम उनकी बाधाओं को तोडऩे की दिशा में काम करते हैं. चाहे वह सामाजिक वित्तीय या भौतिक आवश्यकताएं ही क्यों ना हो लोगों के जीवन में खेल के महत्व के बारे में विशेषकर विकलांग महिलाओं के लिए बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम उन्हें मंच प्रदान कर रहे हैं.  जहां वे सभी बाधाओं के खिलाफ सफल होने के लिए अपनी प्रतिभा दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति का प्रदर्शन कर सकें. इस टूर्नामेंट में चार राज्यों उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात की टीमें हिस्सा ले रही हैं.


Related Articles

Back to top button