टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

दूसरा वन डे : वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को दी 248 रन बनाने की चुनौती

लखनऊ। सलामी जोड़ी की शानदार शुरूआत के चलते वेस्टइंडीज टीम ने  वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शुरूआत की लेकिन मध्यक्रम के लड़खड़ाने के चलते टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 247 रन बनाए। हालांकि मध्यक्रम में ही निकोलस पूरन (67) ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को संभाला नही तो कैरेबियाई टीम का स्कोर और कम होता। अटल इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टाॅस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित  50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए।

शाई होप (43) व ईविन लेविस (54) की सलामी जोड़ी ने की 98 रन की साझेदारी

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप (43) व ईविन लेविस (54) की सलामी जोड़ी ने संभल कर खेलते हुए सिंगल्स व डबल्स के साथ मौका मिलने पर चौके भी जड़े। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की। इसी बीच ईविन लेविस ने 25वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल्स चुराते हुए अर्धशतक पूरा किया। इस खतरनाक साझेेदारी का अंत विश्वस्तरीय स्पिनर और अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने किया। 24वें ओवर की चैथी गेंद पर शाई होप उनकी गुगली को समझ नहीं सके और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। शाई होप ने 77 गेंदों पर 5 चौकों की सहायता से 43 रन बनाए। उस समय टीम का कुल स्कोर 98 रन था।  इसके थोड़ी देर बाद अर्धशतक पूरा करने के बाद ईविन लेविस भी आउट हो गए। उन्हें जावेद अहमदी ने आउट किया। ईविन लेविस ने 75 गेंदों पर छह चौकों व एक छक्के की सहायता से 54 रन बनाए।

निकोलस पूरन (67) ने भी जड़ा अर्धशतक

पिछले मैच में कमाल दिखाने वाले रोस्टन चेज (9) को मुजीब उर रहमान ने बोल्ड किया। वहीं शिमरोन हेटमायर (34) को मोहम्मद नबी की गेंद पर जावेद अहमदी ने बाउंड्री लाइन पर कैच लपका। वहीं कप्तान कीरोन पोलार्ड (3) को शराफुद्दीन अशरफ ने अपनी ही गेंद पर कैच लपक कर उनकी पारी का अंत किया। इसी के साथ पोलार्ड फिर फ्लाप रहे। वह अभ्यास मैच और पहले वनडे में भी रन नहीं बना सके। इसके बाद निकोलस पूरन (67 रन, 50 गेंद, 7 चौके, तीन छक्के) के अलावा अन्य बल्लेबाज फ्लाप रहे। अफगानिस्तान से सबसे सफल गेंदबाज नवीन-उल-हक रहे जिन्होंने नौ ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद नबी, राशिद खान व जावेद अहमदी को एक-एक विकेट मिले।

स्कोर बोर्ड
वेस्टइंडीज: 
शाई होप एलबीडब्लू बो राशिद खान 43,
ईविन लेविस बो जावेद अहमदी 54
रोस्टन चेज बो मुजीब उर रहमान 9,
शिमरोन हेटमायर का जावेद अहमदी बो मोहम्मद नबी 34
कीरोन पोलार्ड का व बो शराफुद्दीन अशरफ 3,
जेसन होल्डर रन आउट मुजीब उर रहमान/इकराम अलिखित 9,
रोमारियो शेफर्ड का शराफुद्दीन अशरफ बो नवीन-उल-हक 6,
निकोलस पूरन का शराफुद्दीन अशरफ बो नवीन-उल-हक 67,
हेडन वाल्श का राशिद खान बो नवीन-उल-हक 4,
अतिरिक्तः 17,  कुलः 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 247 रन,
विकेट पतनः 1-98 (शाई होप, 24.4 ओवर), 2-106 (ईविन लेविस, 25.6 ओवर), 3-137 (रोस्टन चेज, 34.3 ओवर), 4-156 (शिमरोन हेटमायर, 37.6 ओवर), 5-160 (कीरोन पोलार्ड, 39.3 ओवर), 6-182 (जेसन होल्डर, 43.1 ओवर), 7-232 (रोमारियो शेफर्ड, 47.5 ओवर), 8-242 (निकोलस पूरन, 49.2 ओवर), 9-247 (हेडन वाल्श, 49.6 ओवर)
गेंदबाजीः मुजीब उर रहमान 10-1-52-1
नवीन-उल-हक 9-0-60-3
शराफुद्दीन अशरफ 9-1-37-1
मोहम्मद नबी 10-2-37-1
राशिद खान 10-0-45-1,
जावेद अहमदी 2-0-10-1

Related Articles

Back to top button