अपराधब्रेकिंगराजस्थान

ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सात लोग गिरफ्तार

भरतपुर/जयपुर : राजस्थान के भरतपुर में पुलिस की एक विशेष टीम ने सोशल मीडिया के फेसबुक एवं ओएलएक्स के माध्यम से लोगों के साथ लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि आज गिरफ्तार किये गये इन बदमाशों के साथ एक बाल अपचारी को भी निरूद्ध किया गया है। श्री कपूर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने देश के डेढ़ दर्जन राज्यों के साथ देश की राजधानी दिल्ली में ठगी की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात को पूछताछ में स्वीकार किया है।

पुलिस की विशेष टीम ने आरोपियों से छह लाख से अधिक नकदी, एक ब्रीजा कार, 17 मोबाइल सिम, 6 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों की 27 पासबुक, 6 चेकबुक तथा 22 मोबाइल फोन भी बरामद किए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ओएलएक्स एवं फेसबुक के मार्केट प्लेस आप्सन में सेना के जवानों एवं अफसरों की फर्जी फोटो एवं आईडी लगाकर स्कूटी, मोटरसाइकिल, फर्नीचर, मोबाइल फोन एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान को बेचने का विज्ञापन देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में भरतपुर जिले के सीकर थाना क्षेत्र में मेव निवासियांन अलधानी निवासी असलीम खान (25), सपात (48), साहिल (19), अजरुद्दीन (20), अली मोहम्मद (35) मेव तथा अलवर जिले में नांगलखान जादी निवासी साहिद अफरीदी (22) एवं हरियाणा के रहने वाले साहिब (18) शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो से देश मे ऑनलाइन ठगी की महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे की संभावना है।

Related Articles

Back to top button