Lucknow News लखनऊTOP NEWSस्पोर्ट्स

यूपी की श्रुति मिश्रा ने बुल्गारिया जूनियर इंटरनेशनल में जीता मिक्स डबल्स ख़िताब

लखनऊ। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की प्रशिक्षु श्रुति मिश्रा ने इंटरनेशनल लेवल पर तिरंगा लहराते हुए अपना पहला खिताब जीता। श्रुति व केरल के एडविन ज्वाय की जोड़ी ने गत 8 से 11 अगस्त तक आयोजित बुल्गारियन जूनियर इंटरनेशनल चैंपियनशिप में मिक्स डबल खिताब जीता।
बुल्गारियन जूनियर इंटरनेशनल:एडविन ज्वाय के साथ बनीं चैंपियन

 इस जोड़ी ने फाइनल में इंग्लैंड के ब्रान्डन झी हाव याप एवं अभ्यगील हैरिस की जोड़ी को 21-14, 21-17 से मात दी। श्रुति त्रिवेणी नगर की रहने वाली हैं। उनके पिता मनोरंजन मिश्रा पावर कारपोरेशन में कार्यरत हैं। श्रुति उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी में 2013 से ट्रेनिंग कर रही हैं। वह जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीत चुकी हैं। पिछले साल वह भारतीय अण्डर-17 टीम की तरफ से इण्डोनेशिया खेलने गई थीं। श्रुति डबल्स खेलती हैं। श्रुति जुलाई में चीन में हुए एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी के सचिव अरुण कक्कड़ ने बताया कि यह अकादमी के लिए बड़ी खुशी देने वाली खबर है। श्रुति एक बेहद प्रतिभाशाली शटलर है। श्रुति की इस सफलता से अकादमी के उभरते हुए खिलाड़ियों को भी उम्दा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन  विराज सागर दास, अध्यक्ष नवनीत सेहगल, कोषाध्यक्ष सुधर्मा सिंह ने खुशी जाहिर की है।

Related Articles

Back to top button