Lucknow News लखनऊस्पोर्ट्स

जिला एवं अंतर स्कूल ताइक्वांडो में एसकेडी अकादमी (वृंदावन) को पहला स्थान

लखनऊ। एसकेडी अकादमी (वृंदावन) ने 17वीं जिला एवं अंतर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे सर्वाधिक पदकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। एसकेडी अकादमी, विक्रांत खंड, गोमतीनगर में संपन्न इस प्रतियोगिता में जावेद ताइक्वांडो अकादमी (जेटीए) की टीम दूसरे स्थान पर रही। आयोजन सचिव जावेद खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के स्वर्ण व रजत पदक विजेता गोरखपुर में आगामी 27 व 28 अप्रैल को होने वाली यूपी राज्य गुडविल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करेंगे। समापन समारोह में एसकेडी अकादमी के संस्थापक एसकेडी सिंह और सैयद रफत (अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी, उपाध्यक्ष यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर हिना हबीब, रजा हुसैन, डब्लू ए.जिलानी व अन्य मौजूद थे।
प्रतियोगिता में कैडेट बालक वर्ग में जेटीए के ईशान हसीब और ऋषभ ओझा ने स्वर्ण, एसकेडी आईएससी के अविरल जवाहरी और एसकेडी वृंदावन के अभिषेक नारायण तिवारी ने रजत पदक जीता। जूनियर बालक वर्ग में जेटीए के अनस हसीब ने स्वर्ण और हार्नर के अभिषेक चौधरी ने रजत, सब जूनियर बालक वर्ग में जेटीए के समर्थ सिंह ने स्वर्ण और एसकेडी वृंदावन के अथर्व यशवर्द्धन सिंह ने रजत और जूनियर बालिका में जेटीए के समृद्धि उपाध्याय ने स्वर्ण और स्नेहा सिंह ने रजत पदक जीता। अन्य पदक पदक विजेताओं में वैभवी नेगी, विष्णु यादव, अदिति सिंह, प्रतीक्षा मनारो, आहाद खान, माही यादव, प्रत्युष कुमार, रूद्र अग्रवाल ने स्वर्ण और अनन्या श्रीवास्तव, रोहन राय, मान्या सिंह, आशा शुक्ल, आराध्या वर्मा, अणर्व श्रीवास्तव, युवराज श्रीवास्तव ने रजत पदक जीते।

Related Articles

Back to top button