लखनऊस्पोर्ट्स

श्रीपाल सिंह क्रिकेट: डिवाइन क्लब की जीत में रामजी गुप्ता जमकर चले

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रामजी गुप्ता (तीन विकेट, नाबाद 25 रन)के हरफनमौला प्रदर्शन से डिवाइन क्लब ने श्रीपाल सिंह स्मारक बंसल स्पोर्ट्स अंडर-25 ट्रॉफी के लीग मैच में मेगा ट्रेंड्स को पांच विकेट से हराया। टूर्नामेंट के दूसरे मैच में लाइफ केयर ने मैन ऑफ द मैच हिमांशु यादव (चार विकेट) की गेंदबाजी से आशा फाउंडेशन को दस विकेट से रौंदा।
माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर मेगा ट्रेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक यादव (67 रन, 86 गेंद, 9 चौके), और अंकुर श्रीवास्तव (32) की पारियों से 32.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। डिवाइन क्लब से रामजी गुप्ता ने तीन विकेट चटकाए। शशांक सिंह,  अमित यादव व अमन पाण्डेय को दो-दो विकेट मिले। जवाब में डिवाइन क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अमन त्रिपाठी (35), आलोक यादव (26) और रामजी गुप्ता (नाबाद 25) की पारियों से 33 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 156 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। मेगा ट्रेंड्स से अभिषेक यादव ने दो विकेट चटकाए।
लाइफ केयर ने आशा फाउंडेशन को 10 विकेट से रौंदा
एनईआर स्टेडियम पर दूसरे मैच में लाइफ केयर ने आशा फाउंडेशन को 10 विकेट से रौंद दिया। आशा फाउंडेशन पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.2 ओवर में 59 रन ही बना सकी। टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही और नवें नंबर पर उतरे शिवम ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। लाइफ केयर से हिमांशु यादव ने आठ ओवर में चार मेडन फेंकते हुए चार विकेट और अरबाज अहमद ने 4.2 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए चार रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में लाइफ केयर क्लब ने शुभम मिश्रा (30) और अंकित पाल (19) की पारियों से 6.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
एआरआई स्पोर्ट्स ट्रॉफी : ध्रुव प्रमोशन स्पोर्ट्स और आरकेबी क्लब विजयी

लखनऊ। आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी से  गुरुवार को आर्यावर्त ग्राउंड पर खेले गए एआरआई स्पोर्ट्स ट्रॉफी के लीग मैच में हिन्दुस्तान फायर क्लब जीत नहीं सका और ध्रुव प्रमोशन स्पोर्ट्स ने मैच तीन विकेट से जीत लिया. हिन्दुस्तान फायर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में 151 रन बनाए। आशुतोष ने 91 रनों की शानदार पारी खेली. जवाब में ध्रुव प्रमोशन  स्पोर्ट्स ग्रुप ने प्रनव सिंह (50), गौरव राय (20) की पारियों ने 19.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए. वही  महर्षि यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर दूसरे लीग मैच में अंकित के उम्दा प्रदर्शन से आरकेबी क्रिकेट क्लब ने भारत क्लब को चार विकेट से हराया.

Related Articles

Back to top button