लखनऊस्पोर्ट्स

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट अकादमी में समर क्रिकेट कोचिंग कैंप 20 जून से 

लखनऊ। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा क्रिकेट की नई पौध के निखार के लिए बनाई गई महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट अकादमी एवं स्पोर्ट्स गैलेक्सी के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय समर क्रिकेट कोचिंग कैंप का आयोजन सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल, आलमबाग कैम्पस, लखनऊ में आगामी 20 जून से 26 जून तक किया जा रहा है। इस कैंप में बीसीसीआई के लेवल टू कोच क्रिकेट की नई पौध के निखार के लिए टिप्स देंगे।
इस बारे मे आरका स्पोर्ट्स के मिहिर दिवाकर ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट अकादमी, मेसर्स आरका स्पोर्टस् द्वारा संचालित संस्था है, जो सभी आधुनिकी तकनीक से लैस होकर उच्च स्तरीय कोचिंग सुविधाओं एवं प्रमाणित कोचों के माध्यम से क्रिकेट कोचिंग एवं भारत में क्रिकेट के विकास एवं स्तर को अगले आयाम तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मिहिर दिवाकर ने प्रेस वार्ता में बताया क्रिकेट कोचिंग समर कैम्प से शहर में स्तरीय क्रिकटरों की नर्सरी तैयार करने में मदद मिलेगी। इसमें वो खिलाड़ी भी शामिल हो सकते है जो महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट अकादमी का हिस्सा नही है, भी शामिल हो सकते है। इस समर कैंप में प्रशिक्षुओं के ओवरआल डेवलपमेंट के लिए वीडियोग्रापफी एनालिसिस के साथ फिटनेस और खेल के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मूलभूत तकनीक की सही ट्रेनिंग से एक बच्चा वो सब आसानी से सीख और समझ सकता है कि मार्डन क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में सफल होने के क्या तरीके है। वहीं स्पोर्टस् गैलेक्सी (एमएस धोनी की ओर से) संस्थापक किशोर मेहरोत्रा ने बताया कि महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट अकादमी से हमारा साथ दो साल से है। उन्होंने बताया कि समर कोचिंग कैम्प के साथ लखनऊ के सभी खिलाड़ियों हेतु महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट अकादमी अपने निरन्तर चलने वाले कोचिंग प्रोग्रामों द्वारा आधुनिक तकनीक को खिलाड़ियों को निरन्तर उपलब्ध कराती रहेगी।

Related Articles

Back to top button