ऑटोमोबाइल

Suzuki लाई Baleno का नया अवतार, जानिए क्या फीचर्स हैं इसमें खास

जापान की दिग्गज ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Suzuki ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Baleno (बलेनो) का क्रॉसओवर मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने इस मॉडल का नाम Baleno Cross रखा है। यह भारतीय बाजार में बिकने वाली Maruti Suzuki Baleno Facelift पर आधारित है। मारुति सुजुकी ने इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार कोलंबिया में लॉन्च किया है। कंपनी ने 2020 Suzuki Baleno Cross (सुजुकी बलेनो क्रॉस) को 2 वेरिएंट्स- MC GL MT और MC GL AT में पेश किया है। भारत में मिलने वाली बलेनो की तुलना में बलेनो क्रॉस में कई बदलाव किए गए हैं।

इंजन
नई 2020 Suzuki Baleno Cross में 1.4-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,000 rpm पर 91bhp का पावर और 4,200 rpm पर 130 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं।

इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो Baleno Cross में मामूली बदलाव हुए हैं। कार में अंदर दरवाजों और सीटों पर ब्लू फिनिश और मल्टीफंक्शनल 3-स्पोक स्टीयरिंग वील दिया गया है। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में 355-लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। कार में दूसरी लाइन की सीटों को मोड़ने से बूट स्पेस 755-लीटर तक बढ़ जाता है।

नया लुक
नई 2020 Suzuki Baleno Cross कार के फ्रंट में नई ग्रिल, नई डिजाइन के हेडलाइट और बंपर दिए गए हैं। दरवाजों पर साइड मोल्डिंग्स, रूफ बार और मड गार्ड्स लगाए गए हैं। डायमेंशन की बात करें तो कार की ऊंचाई 1505 mm है। यह भारत में बिक रही बलेनो से 5 mm कम है। कार में नए डिजाइन के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। व्हील आर्च पर फेंडर्स, दरवाजों के नीचे मोटी ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और रूफ बार कार को पहले से ज्यादा आकर्षक लुक देते हैं।

सुरक्षा फीचर्स
नई Suzuki Baleno Cross कार में एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स, चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX ऐंकर्स, इम्मोबिलाइजर, एंटी-थेफ्ट अलार्म और रिवर्स सेंसर्स जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। कार के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक्स मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button