उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

मौत को दावत दे रही बिजली विभाग की उदासीनता, शिकायत के बावजूद मूक दर्शक बने अधिकारी

मौत को दावत दे रहे बिजली के खुले तार       

हमीरपुर, 5 सितंबर, दस्तक टाइम्स, (रवीन्द्र सिंह) : विद्य‍ुत विभाग की उदासीनता के चलते भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में बिजली के खुले तार जमीन में पड़े हुए हैं। जिसमें कभी भी खुले बिजली के तार एक बड़ा हादसा कर सकते हैं। परिवाहन विभाग परिसर में स्थित दुकानों के बिजली तार जमीन में खुले होने से लोगों की जान को खतरा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। विभाग की बड़े हादसे के होने के बाद ठोक कदम उठाने का इंतजार कर रहा है।

शिकायत के बाद भी अधिकारियों के कान में नहीं रेंग रही जूं

जिले में बिजली विभाग का रवैया के चलते लोगों का जीना दुश्वार है। जहां एक ओर सरकार लाखों खर्च कर अच्छी सुविधाएं दे रही है। वहीं बिजली विभाग द्व‍ारा जगह जगह जमीन पर तार बिछे हुए हैं। जिससे हजारों की जान खतरे में है। बतादें कि शहर के पांच किलो मीटर दूर कुछेछा स्थित परिवाहन विभाग परिसर में अस्थाई रूप से कई दुकानें खुली है। जहां रोजाना सैकड़ों लोगों का आना जाना बना रहता है।

वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने खुले बिजली के तार जमीन में बिछा कर दुकानदारों को बिजली के कनेक्शन दे दिए हैं। जिनके ऊपर से रोजाना लोग निकलते रहते हैं। यदि किसी भी दिन खुले तार किसी के पैर या शरीर के अंग में पड़ गया तो उसकी मौके पर मौत हो सकती है। जिले में कई बार बिजली के खुले तारों से हादसे होने के बाद भी विभाग सचेता नहीं है। वहीं परिवाहन विभाग के अधिकारी भी गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं। लेकिन उन्हे भी इससे कोई मतलब नहीं है कि उनके परिसर में क्या हो रहा है। कई बार लोगों ने शिकायत कर खुले में पड़े तारों को व्यवस्थित ढंग से लगाए जाने की मांग की है। लेकिन विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।

Related Articles

Back to top button