लखनऊ

सवाल ये है कि आखिर सब जा कहां रहे

लखनऊ: मातृ दिवस के शुभअवसर पर साहित्यिक व सामाजिक संस्था काव्य क्षेत्रे के तत्वावधान में “बाल निकुंज इण्टर कालेज”, मड़ियाँव, सीतापुर रोड , लखनऊ के सभागार में वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता, डॉ.शोभा दीक्षित “भावना” के मुख्य आतिथ्य, सुप्रसिद्ध गीतकार घनानन्द पाण्डेय “मेघ”के विशिष्ट आतिथ्य और वरिष्ठ चित्र व्यंग्यकार व ग़ज़ल कार माधव वाजपेयी के कुशल संचालन में काव्य व सम्मान समारोह का आयोजन बाल निकुंज इंटर कालेज श्रीनगर मोहिबुल्लापुर में किया गया।
समारोह में वरिष्ठ गीतकार डॉ. अजय प्रसून को उनकी दीर्घकालीन साहित्यिक सेवाओं के लिए काव्य क्षेत्रे काव्य किरीट सम्मान से अलंकृत किया गया. साथ ही डॉ. शोभा दीक्षित “भावना जी को भी आज के विशिष्ट दिवस पर पुष्पहार और उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण और भावना जी के शब्दार्चन से हुआ. उसके बाद उपस्थित कवियों में केपी,त्रिपाठी “पुंज”, सुरेश चंद्र गुप्त “अनाम”, हरिगोविंद यादव, राजेंद्र कात्यायन, मृगांक श्रीवास्तव, चेतराम “अज्ञानी”, विपिन मलिहाबादी, प्रेमेंद्र श्रीवास्तव और चन्द्रदेव दीक्षित ने मनोहारी काव्य पाठ कर खूब वाहवाही लूटी। राजेन्द्र कात्यायन की रचना “धरती से तमाम जीव जंतु गायब हो रहे, सवाल ये है कि आखिर सब जा कहां रहे” सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button