अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

लॉकडाउन: घर पहुंचने से पहले ही 7 में से 3 तीन युवकों की मौत


श्रीनगर। बनिहाल के हंजाज गांव के रहने वाले सात युवक लॉकडाउन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के बाद पहाड़ी रास्ते से अपने घर के लिए निकल पड़े। रास्ते में पुलिस परेशान न करे इसलिए इन सभी ने पहाड़ी रास्ता अपनाया। सातों युवक घर जल्द पहुंचने के लिए रात भर बर्फ के बीच पहाड़ी मार्ग पर चलते रहे। बुधवार सुबह केवल तीन लोग ही अपने घर पहुंचे। घर पहुंच उन्होंने स्थानीय पुलिस को बताया कि उनके चार साथी बर्फ में फंस गए हैं।

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में पता चला कि इन युवकों ने अपने घर पहुंचने के लिए बर्फबारी और खतरनाक पहाड़ी रास्ते को अपनाया था। सूचना मिलते ही एसएचओ आबिद बुखारी बचाव दल के साथ युवको को ढूंढने के लिए निकल पड़े। घंटों प्रयास के बाद बर्फ में फंसे चारों युवकों को निकाल लिया गया और उन्हें तुरंत बनिहाल उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में पहुंचने से पहले ही एक युवक जिसकी पहचान मोहम्मद रियाज पुत्र मोहम्मद रमजान की मौत हो गई थी। उसे डाक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया। जबकि तीन अन्य की भी हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई थी।

बुधवार दोपहर बाद उनमें से दो ने भी दम तोड़ दिया। उनकी पहचान गुलाम मोहिउद्दीन और अब्दुल जुबैर के रूप में हुई। इसके अलावा चौथे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। एसएचओ आबिद बुखारी ने बताया कि ये सभी युवक कल रात से बर्फ में फंसे हुए थे। बुधवार को सूचना मिलने के तुरंत बाद वे बचाव दल के साथ वहां पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button