टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

TMC के पार्षदों को ममता ने दी चेतावनी, कहा- भाजपा में जाने वालों को भुगतने पड़ेंगे अंजाम

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शनिवार को अपने पार्षदों को भाजपा में शामिल होने को लेकर चेतावनी दी। पार्टी ने कहा कि यदि वह भाजपा में जाते हैं तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। एक बयान जारी करते हुए पार्टी ने कहा, ‘पंचायतों और नगर पालिकाओं के बहुत कम सदस्य अपने पूर्ववर्ती उद्देश्यों और निहित स्वार्थों के कारण भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने यह इस उम्मीद से किया कि उनके अपराध धुल जाएंगे। उन्होंने गलती की है।’ सत्ताधारी पार्टी का कहना है कि उसके सदस्यों ने जो अपराध किया है उसके लिए उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

पार्टी ने कहा, ‘यदि किसी से गलत काम हुआ तो उसे अंजाम भुगतने पड़ेंगे। फिर चाहे उसके ऊपर भाजपा का हाथ ही क्यों न हो।’ टीएमसी के विधायक और 50 पार्षद भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में यहां काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 18 सीटों पर जीत हासिल की।

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से टीएमसी के पदाधिकारी भाजपा में शामिल हो रहे हैं। वहीं कुछ भाजपा के संपर्क में हैं। इसी कारण पार्टी ने उन्हें चेतावनी दी है। 17 जून को टीएमसी के नौपाड़ा से विधायक सुनील सिंह समेत पार्टी के 12 पार्षद भाजपा में शामिल हो गए थे। इन सभी ने कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय की मौजूदगी में शपथ ली। इससे पहले दार्जिलिंग नगर निगम के 30 में से 17 पार्षद भाजपा में शामिल हुए थे।

कभी ममता बनर्जी के दाहिने हाथ रहे राज्यसभा सांसद मुकुल राय की उपस्थिति में पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि जिस तरीके से पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव हुए उसी तरीके से यहां सात चरणों में लोगों को पार्टी में शामिल करवाएंगे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं और कभी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। विजयवर्गीय के मुताबिक यह सभी विधायक ममता की तानाशाही से तंग आकर भाजपा में शामिल आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button