Business News - व्यापार

TRAI ने कम किया आईएसडी कॉल का टर्मिनेशन चार्ज

नई दिल्ली| दूरसंचार नियामक ट्राई ने अवैध तरीकों पर रोक लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय इनकमिंग कॉल के टर्मिनेशन शुल्क की दरें 53 पैसे प्रति मिनट से घटाकर आज 30 पैसे प्रति मिनट कर दिया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. नई दरें एक फरवरी से प्रभावी होंगी.

TRAI ने कम किया आईएसडी कॉल का टर्मिनेशन चार्ज

ट्राई ने बयान में कहा कि प्राधिकरण ने किसी अंतरराष्ट्रीय सेवा प्रदाता द्वारा कॉल स्वीकार करने वाले नेटवर्क को किये जाने वाले भुगतान की दर 53 पैसे प्रति मिनट से कम कर 30 पैसे प्रति मिनट कर दिया है.

इस घोषणा के साथ ही ट्राई ने अवैध तरीकों की मौजूदगी का भी जिक्र किया है. विदेश से भारत किए जाने वाले कॉल पर शुल्क से बचने के लिए अवैध ‘वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल’ बनाकर आईएसडी कॉल किये जाते हैं. ट्राई ने कहा कि इन्हें समाप्त किये जाने की जरूरत है.

ट्राई ने कहा कि अवैध तरीकों से देश की सुरक्षा को गंभीर चुनौती होने के साथ ही देश तथा घरेलू दूरसंचार कंपनियों को राजस्व का भी नुकसान होता है.

Related Articles

Back to top button