International News - अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप ने कहा- भारत और चीन अधिक जांच करें तो संक्रमण के और ज्यादा मिलेंगे मामले

वाशिंगटन (एजेंसी): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और चीन जैसे देश यदि ज्यादा संख्या में जांच करें तो उनके यहां कोरोना वायरस के मामले अमेरिका से अधिक होंगे। ट्रंप ने एक कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका ने दो करोड़ जांचें कीं हैं। जबकि जर्मनी ने 40 लाख और दक्षिण कोरिया ने करीब 30 लाख जांच की हैं।

अमेरिका में कोरोना के करीब 19 लाख मामले सामने आ चुके हैं जिनमें एक लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। जबकि भारत में इस जानलेवा संक्रमण के 2.36 लाख से ज्यादा और चीन में 84,177 मामले सामने आए हैं। अमेरिका में कोविड-19 जांच पर टिप्पणी करते हुए, ट्रंप ने कहा कि इसे याद रखिए, जब आप ज्यादा जांच करेंगे तो आप के यहां ज्यादा मामले होंगे।

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने लोगों से कहना चाहता हूं कि आप के यहां ज्यादा मामले इसलिए हैं क्योंकि ज्यादा लोगों की जांच की जा रही है। हम चीन, भारत या अन्य जगहों पर जांच करना चाहें तो मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि वहां ज्यादा मामले होंगे।’ वह ‘पुरिटन मेडिकल प्रोडक्ट्स’ को संबोधित कर रहे थे। पुरिटन दुनिया भर में उच्च गुणवक्ता वाले चिकित्सा स्वैब (रुई लगी तीली) बनाने वाली कुछ कंपनियों में से है। यह स्वैब त्वरित जांच के लिए अहम है। हमने मासिक नौकरियों में बढ़त पाई

ट्रंप ने कहा कि ‘पुरिटन कंपनी की बदौलत जांच करने की क्षमता बढ़ने से हमारे देश में चीजें फिर से खुल रही हैं और हमारी अर्थव्यवस्था उबर रही है, कोई ऐसा सोच भी नहीं सकता था।’ मासिक रोजगार के आंकड़ों का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा कि अर्थव्यवस्था अब वापस पटरी पर है। उन्होंने कहा, हमने आशंकाओं को वास्तविकता नहीं बनने दिया और यह अमेरिकी इतिहास में मासिक नौकरियों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है।’

Related Articles

Back to top button