उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डलखनऊ

कोरोना : लखनऊ में अब एक मोटरसाइकिल पर नहीं चलेंगे दो लोग


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जिस तरह कल मंगलवार को जनता ने लॉक डाउन होते हुए भी लॉक डाउन के नियमों का पालन किया। इसको देखते हुए आज पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने नई व्यवस्था लागू कर दिया है अब एक मोटरसाइकिल पर नहीं चलेंगे दो लोग।

देश की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर लखनऊ को लॉकडाउन किया गया है। इसे सफल बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह से चौराहों व गलियों में मुस्तैद है। पुलिस ने यह रोक लगाई है कि एक मोटरसाइकिल पर दो लोग न चलें, पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी। सड़क पर पुलिस ने 112 की गाड़ी से सायरन व एनाउंस करना शुरु कर दिया।

पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने लोगों से अपील कि है कि आवश्यक कार्य के बिना घरों से बाहर ना निकले। अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर पैदल चलने वाले लोगो को भी घर से निकलने के लिए मना किया है। एसेंशियल सर्विस देने वाले तथा एसेंशियल सर्विस के विभागीय कर्मियों को पास निर्गत होंगे।

आफिस स्टॉफ एक बार टाइमिंग पर पहुंच जाएं तो बाहर नहीं निकलेंगे। ड्युटी समाप्ति के उपरान्त बाहर निकलकर सीधे अपने घऱ जाएंगे। अनावश्यक कहीं नही जाएंगे। एक मोटर साइकिल पर दो लोग नहीं चलेंगे। सम्पूर्ण कागजात, विभागीय आईडी, ड्युटी पास, साथ रखेगें, यदि ऐसे कागजात नहीं पाये गये तो कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

आपातकालीन चिकित्सीय सुविधा में निकलने वाला व्यक्ति मेडिकल कागजात स्वयं अपने पास रखेंगे और पूछे जाने पर दिखाएंगे। यदि कोई अनावश्यक रुप से घूमता पाया गया तो लाॅकडाउन उल्लंघन में गाड़ियां सीजकर मुकदमा पंजीकृत होगा ।

Related Articles

Back to top button