लखनऊस्पोर्ट्स

अंडर-16 चैलेंजर ट्राफी : कूहू स्पोर्ट्स और यूथ क्लब फाइनल में

लखनऊ।  दस रन से शतक से चूके प्रियांशु द्विवेदी (90 रन, 111 गेंद, 14 चौके, एक छक्का) और कृतुराज सिंह (68 रन, 55 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) की पारियों से कूहू स्पोर्ट्स ने द्वितीय शिवपाल सांवरिया अंडर-16 चैलेंजर ट्राफी के सेमीफाइनल में आस्का को 79 रन से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में यूथ क्लब ने आस्का जिमखाना को 110 रन से मात दी।
प्रियांशु और कृतुराज ने कूहू स्पोर्ट्स को दिलाई जीत
एनआर स्टेडियम पर कूहू स्पोर्ट्स ने जीत दर्ज की। कूहू स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 211 रन बनाए। आस्का ने विकास गुप्ता ने 33 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अंंकुल तिवारी को तीन विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्का की टीम सुमित कनौजिया (48) की पारी के बावजूद 34.3 ओवर में 132 रन ही बना सकी। कूहू स्पोर्ट्स से सरफराज हुसैन ने तीन जबकि शुभम यादव और विनय यादव ने दो-दो विकेट चटकाए।
यूथ क्लब की जीत में चमके सौरभ सिंह
Saurabh Singh ( Youth club with umpire Pankaj )
 एनईआर स्टेडियम पर दूसरे सेमीफाइनल में यूथ क्लब ने मैन ऑफ द मैच सौरभ सिंह (55 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से आस्का जिमखाना को 110 रन से हराया। यूथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सौरभ सिंह (55), मो.फैजान (35) और मुबस्सिर इस्लाम (30) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। आस्का जिमखाना से जय शुक्ला और रजत कनौजिया ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में आस्का जिमखाना लक्ष्य का पीछा करते हुुए शुभम विश्वकर्मा (29) और यश राज वर्मा (22) की पारियों के बावजूद 27.4 ओवर में 104 रन ही बना सका। यूथ क्लब से शक्ति वर्मा और सौरभ सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button