उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

UP: आज बूंदा-बांदी के आसार, तापमान तेजी से होगा कम, बढ़ेगी ठंड

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मौसम (Weather) में बदलाव होने की संभावना है. सुबह से मौसम साफ है, लेकिन मौसम विभाग (Weather Department) ने दोपहर के बाद से बादलों की आवाजाही शुरू होने के आसार जताए हैं. इस दौरान कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना भी है.

गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर में विक्षोभ के कारण गुरुवार को मौसम में बदलाव दिखेगा. बादलों की आवाजाही होने के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के आसार हैं. विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों में ठंड बढ़ेगी. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, तापमान में कमी आने का क्रम जारी रहेगा.

गुरुवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 18 डिग्री सेल्सियस, बहराइच का 18 डिग्री, फैजाबाद का 18 डिग्री, मेरठ का 15 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया. बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 26.1 डिग्री सेल्सियस था, जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Related Articles

Back to top button