करिअर

UP बोर्ड की 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने बीच में ही छोड़ी परीक्षा

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा को शुरू हुए अभी तीन-चार दिन ही हुए हैं, लेकिन परीक्षा का रण छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक 3 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं यानी उन्होंने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया है. परीक्षा शुरू होने के तीसरे दिन ही 2.72 लाख परीक्षा में हिस्सा लेना ठीक नहीं समझा.

UP बोर्ड की 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने बीच में ही छोड़ी परीक्षाअगर तीन दिनों की बात करें तो अभी तक तीन लाख 12 हजार 844 परीक्षार्थी रण छोड़ चुके हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी की परीक्षा के दिन 2.64 लाख परीक्षार्थियों का परीक्षा छोड़ना चौंकाने वाला है और यह अभी तक की सबसे ज्यादा संख्या है, जिन्होंने एक ही दिन में परीक्षा छोड़ दी. इससे पहले दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 40,392 परीक्षा छोड़ दी थी.

बताया जा रहा है कि इस संख्या में अभी इजाफा हो सकता है. दरअसल अभी विज्ञान, गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों की परीक्षा बाकी है, जिनमें यह आंकड़ा लगातार बढ़ सकता है. वहीं, नकलचियों की संख्या भी 100 से पार पहुंच चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार सचिव का कहना है कि बड़ी संख्या में बोर्ड परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. यह फेक स्टूडेंट्स को परीक्षा नहीं देने और कड़ी चेकिंग की वजह से हुआ है.

उन्होंने बताया नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और हमनें वॉइस रिकॉर्डर सिस्टम भी लगाए हैं. बता दें कि पिछले साल भी यह आंकड़ा काफी ज्यादा था और रजिस्टर करने के बाद भी 10 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया था.

Related Articles

Back to top button