करिअर

UP Board: इस तारीख को आ सकते हैं परिणाम

UP Board Exams 2019: उत्तर प्रदेश बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम 20 अप्रैल से पहले तक जारी हो सकते हैं. क्योंकि  10वीं-12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राज्य के आधे से अधिक जिलों में पूरा हो चुका है. वहीं पूरी प्रक्रिया 25 मार्च तक पूरी हो जाएगी. जिसके बाद बोर्ड के अधिकारी रिजल्ट की तैयारी में लग जाएंगे. बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि 20 अप्रैल से पहले परिणाम घोषित करने की कोशिश की जा रही है. यदि ऐसा होता है तो पिछले साल के मुताबिक रिजल्ट इस साल जल्दी जारी होगा.

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने स्कूलों के सभी जिला निरीक्षकों (DIoS) को इस संबंध में एक निर्देश जारी किया और उन्हें 25 मार्च तक दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुनिश्चित कर लें. आपको बता दें,  यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया जो 8 मार्च को शुरू हो गई थी, उन्हें 15 दिनों के भीतर 23 मार्च को पूरा किया जाना था, लेकिन दो दिन की होली की छुट्टी के कारण, अब वे 25 मार्च तक पूरी हो जाएंगी.

यहां यूपी बोर्ड मुख्यालय के सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मऊ, बिजनौर, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, प्रतापगढ़ आदि सहित राज्य के कई जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है, जबकि राज्य के शेष जिलों में उत्तर पुस्तिकाओं का लगभग 95 प्रतिशत मूल्यांकन किया गया है. जल्द वह भी पूरा होने के कगार पर है.  यूपी बोर्ड के सचिव के अनुसार 25 मार्च तक मूल्यांकन पूरा करने के प्रयास किए जा रहे थे ताकि बोर्ड के अधिकारी एक महीने के भीतर परिणाम तैयार कर सकें.

बोर्ड के रिकॉर्ड के अनुसार, 230 मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 3.20 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है, जिनमें 10वीं परीक्षा के 1.90 करोड़ उत्तर पुस्तिका 79,064 शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन किए जा रहे हैं, और 45,732 शिक्षकों के लिए 12वीं परीक्षाओं की 1.30 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही हैं.

कैसा था UP बोर्ड का पिछले साल का रिजल्ट

पिछले साल, यूपी बोर्ड ने 29 अप्रैल, 2018 को कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए थे. जिसमें लगभग, 75.16 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थी. जहां लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.81 प्रतिशत था, वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 72.27 था. बता दें, इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल यानी दसवीं बोर्ड की परीक्षा कुल 14 दिनों में पूरी होकर 28 फरवरी 2019 को खत्म हो गई थी, जबकि इंटरमीडिएट यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षा कुल 16 दिनों में पूरी होकर 2 मार्च को खत्म हो गई थी. 10वीं की परीक्षा में 31,95,603 छात्रों ने पंजीकरण किया था, वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए 26,11,319 छात्रों ने पंजीकरण किया था.

Related Articles

Back to top button