उत्तर प्रदेशब्रेकिंगस्पोर्ट्स

यूपी 41 अंकों के साथ अरसे बाद नॉकआउट में, सौराष्ट्र से लखनऊ में सामना 15 जनवरी से 

लखनऊ। असम के खिलाफ रणजी मैच में यूपी ने ड्रॉ खेलकर 41 अंक के साथ नॉकआउट दौर में जगह बना ली है.  अब यूपी की  सौराष्ट्र से रणजी ट्रॉफी के नाकआउट मुकाबले में 15 जनवरी से अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर होगी. वही यह पहला मौका होगा जब इस स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के नाकआउट मुकाबले  होंगे. हालांकि यूपी के लिए यह मैदान लकी रहा है क्योंकि पिछले ही मैच में यूपी ने त्रिपुरा पर शानदार जीत दर्ज की है. ऐसे में यूपी यहां पर जीत से सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिये जोर लगा देगी. अरसे बाद यूपी नाकआउट में जगह बनाने में कामयाब रहा हैं.

इससे पहले आज रणजी ट्राफी में यूपी की 444 रन की बढ़त के जवाब में चौथे दिन गुरुवार को असम ने 4 विकेट पर 317 रन बनाए. इसके बाद टी ब्रेक में दोनों कप्तानों की सहमति से 15 ओवर पहले ही मैच ड्रॉ घोषित किया गया. इसमें यूपी को 3 और असोम को 1 अंक मिला. इस तरह से राजस्थ्यान (51 अंक) के बाद उत्तर प्रदेश की टीम ने 41 अंक के साथ नॉकआउट दौर में प्रवेश किया. हालांकियूपी के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन उनके गेंदबाज वह लय नहीं पकड़ सके. इसके चलते असम के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. इसमें कल के नाबाद बल्लेबाज आरके दास (37) व राहुल हजारिका (57) ने आगे खेलना शुरू किया लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों को यूपी के गेंदबाजों ने जल्दी ऑउट कर दिया. इसमें असम का पहला विकेट आरके दास 37 रन का गिरा, उन्हें यश दयाल ने विकेटकीपर उपेंद्र के हाथों कैंच करवाया. उस समय टीम का स्कोर 29.4 ओवर में 104 रन था. एक ओवर बाद ही दूसरा झटका यूपी के गेंदबाज इम्तियाज ने राहुल हजारिका (63) को एलबीडब्लू कर दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने वाले गोकुल शर्मा और स्वरूप पुरकायस्थ ने संभलकर खेलना शुरू किया. दोनों ने 64.3 ओवर में असम के स्कोर को 202 रन के पार पहुंचाया. इसमें स्वरूप पुरकायस्थ ने 96 गेंद पर 51 रन बनाकर अपना पचासा पूरा किया.

Related Articles

Back to top button