करिअर

UPSC मेंस 2018 की परीक्षा की कर रहे हैं तयारी, तो इन टॉपिक्स को पड़ना बिलकुल न भूले

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सर्विस की मेंस परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक किया जाएगा. आईएएस परीक्षा 2017 पैटर्न के अनुसार, 9 वर्णनात्मक पेपर (descriptive papers) मेंस परीक्षा में आए थे. उसी प्रकार इस साल भी ऐसा ही होगा. आपको बता दें, अंतिम योग्यता तैयार करते समय केवल सात पेपर के अंक ध्यान में रखा जाता है.

UPSC मेंस 2018 की परीक्षा की कर रहे हैं तयारी, तो इन टॉपिक्स को पड़ना बिलकुल न भूले अगर आप यूपीएससी मेंस परीक्षा देने वाले हैं तो नीचे दिए गए टॉपिक्स जरूर पढ़ें…

1. आधुनिक भारतीय इतिहास

2. कला और संस्कृति

3. विश्व इतिहास

4. सामाजिक सशक्तिकरण, सांप्रदायिकता, क्षेत्रवाद, और धर्मनिरपेक्षता

5. जनसंख्या और संबंधित मुद्दों

6. महिलाओं और महिलाओं के संगठन की भूमिका

भूगोल विषय

1. प्रमुख प्राकृतिक संसाधनों और शहरीकरण का वितरण

2. विश्व भौतिक भूगोल और भूगर्भीय घटना

ये हैं जरूरी टॉपिक्स

– शासन

– संविधान

– राजनीति

– सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध

अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचा विषय

– आर्थिक विकास और बुनियादी ढांचा

– बजट और उदारीकरण

कृषि विषय

– फसल पैटर्न और ई-टेक्नोलॉजी

– भूमि सुधार

– एमएसपी (MSP) और खाद्य प्रोसेसिंग

– विज्ञान, टेक्नोलॉजी, आपदा प्रबंधन. ये  सभी विषय काफी महत्वपूर्ण हैं.

सिक्योरिटी मुद्दे

– विकास, साइबर सुरक्षा, और मनी लॉन्ड्रिंग

– एथिक्स,  ईमानदारी, योग्यता के बारे में..

जानें- कैसे दें यूपीएससी की मेंस परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान…

संपूर्ण विचार लिखें: निबंध में कंटेन्ट में तथ्य फैक्ट से ज्यादा विचारों का संपूर्ण होना जरूरी है. आलेख में सभी पहलू समाहित हो जाएं. जैसे भारत में औद्योगिक विकास न होने के कारण विषय पर लिखते समय संपूर्ण विचार व्यवस्थित करना होगा.

बेहतर करना जरूरी: ये यूनिवर्सिटी की परीक्षा नहीं है कि बच्चे सिर्फ सिलेबस पूरा करके एग्जाम दे देते हैं. इसलिए दूसरे से बेहतर और प्रभावी लिखना जरूरी है.

अच्छा लिखें: सवालों के जवाब सूचनायुक्त होने चाहिए. तीन तरह की लीड हो सकती है इन्फॉर्मेशन सूचनाओं का समावेश होना चाहिए प्रभावी प्रस्तुतिकरण होना चाहिए. इफेक्टिव टूल कंटेन्ट जैसे ग्राफिक्स, टेबल आदि का प्रयोग करना चाहिए.

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button