करिअर

UPSSSC में निकली इन पदों पर वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC ) ने ‘डेवलपमेंट टीम ऑफिसर (युवा विकास दल अधिकारी), ‘फिजिकल ट्रेनर’ के 694 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 17 अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है.UPSSSC में निकली इन पदों पर वैकेंसी, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी

पद का नाम

डेवलपमेंट टीम ऑफिसर (युवा विकास दल अधिकारी)

फिजिकल ट्रेनर

पदों की संख्या- कुल पदों की संख्या 694 है.

योग्यता

डेवलपमेंट टीम ऑफिसर (युवा विकास दल अधिकारी): किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो.

फिजिकल ट्रेनर: इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से D.PEd/ B.PEd (फिजिकल एजुकेशन) से पास की हुई बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा- न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. 

आवेदन फीस- जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 125 रुपये. ST\SC कैटेगरी के लिए 65 रुपये और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये फीस है.

सैलरी

डेवलपमेंट टीम ऑफिसर- 29200 से 92300 रुपये.

फिजिकल ट्रेनर- 35400 से 112400 रुपये.

जॉब लोकेशन- उत्तर प्रदेश

महत्वपूर्ण तारीख- उम्मीदवार 13 मार्च 2018 से 17 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

नोट: उम्मीदवार फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी एसबीआई आई कलेक्ट या मास्टर कार्ड/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button