टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

यूपी ने जीता कूच बिहार अंडर-19 क्रिकेट ट्राफी का खिताब

लखनऊ। यूपी ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर विदर्भ के खिलाफ मैच ड्रा कराते हुए कूच बिहार अंडर-19 क्रिकेट ट्राफी का खिताब अपने नाम कर लिया। नागपुर में खेले गए चार दिवसीय फाइनल में यूपी ने पहली पारी में 101.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 283 रन बनाए। जवाब में विदर्भ की टीम पहली पारी में 95.2 ओवर में 251 रन ही बना सकी। इसके चलते यूपी ने पहली पारी में 32 रन की बढ़त बनाई। इसके बाद दूसरी पारी में यूपी ने 305 रन का विशाल स्कोर बनाया।

फाइनल में विदर्भ से खेला ड्रा लेकिन पहली पारी में बढ़त का मिला फायदा

इसमें समीर चौधरी (119) ने शतक जड़ा जबकि आर्यन शर्मा (52) ने अर्धशतक और ध्रुव चंद्र जुरेल ने 43 रन जोड़े। इसके चलते यूपी ने विदर्भ को जीत के लिए 337 रन बनाने की चुनौती दी। हालांकि विदर्भ ने जब 15 ओवर में एक विकेट गंवाकर 53 रन बना लिए थे तभी आपसी सहमति से मैच ड्रा कर दिया गया लेकिन यूपी ने पहली पारी की बढ़त के बाद खिताब अपने नाम कर लिया। यूपी टीम की इस सफलता पर यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने टीम को 20 लाख रूपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। वहीं इसी सत्र में राष्ट्रीय अंडर-19 महिला टी20 प्रतियोगिता की विजेता यूपी की महिला टीम को भी यूपीसीए ने 10 लाख रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button