अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

विकास दुबे का साथी गुड्डन व उसका ड्राइवर सोनू गिरफ्तार

लखनऊ, 11 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो):  एनकाउंटर में मारे जा चुके कानपुर के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के साथी अरविंद राम विलास त्रिवेदी उर्फ गुड्डन व उसके वाहन चालक सोनू तिवारी को मुंबई की आतंकवादी विरोधी टीम यानी एटीएस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद एटीएस के अधिकारी ने बताया कि अब इन दोनों को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपे जाने की तैयारी चल रही है। 

विकास दुबे के करीबियों पर कसा शिकंजा

महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार एटीएस जुहू के पुलिस निरीक्षक दया नायक को इन दोनों के बारे में गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर शनिवार को एटीएस की टीम ने ठाणे जिले स्थित कोलसेत इलाके में छापामार कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। गुड्डन त्रिवेदी कानपुर शूटआउट केस के बाद से फरार चल रहा था। मुंबई एटीएस की पूछताछ में गुड्डन त्रिवेदी ने 2001 में राज्य मंत्री संतोष शुक्ला की पुलिस स्टेशन में हुई हत्या की बात कबूल की है। 

दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही एटीएस 

एटीएस इन दोनों से सघन पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि अरविंद त्रिवेदी कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे का खास गुर्गा रहा है। वह विकास दूबे के साथ कई गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। साथ ही वर्ष 2001 के राज्यमंत्री संतोष शुक्ला हत्याकांड केस में भी वह विकास के साथ सह अभियुक्त था। बीते 10 जुलाई को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में गैंगस्टर विकास दुबे को ढेर कर दिया था। 

Related Articles

Back to top button