ज्ञान भंडार

35वीं वाहिनी पीएसी के विवेक सिंह ने पहले दिन जीते तीन स्वर्ण पदक

लखनऊ। 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ के विवेक सिंह ने 21वीं पीएसी मध्य जोन अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता के पहले दिन तीन स्वर्ण जीतकर मैदान पर अपनी धमक बनाई। विवेक ने 400 मी.व्यक्तिगत मिडले, 50 मी.बटर फ्लाई में स्वर्ण जीतने के बाद स्वर्ण विजेता 4गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले की विजेता टीम में भी शामिल रहे। वहीं 11वीं वाहिनी पीएसी के राजेश सिंह ने दोहरे स्वर्ण पदक जीते।
मध्य जोन अंतर वाहिनी तैराकी एवं क्रॉसकंट्री प्रतियोगिता 
35वीं वाहिनी पीएसी स्टेडियम के स्विमिंग पूल में प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रवीण कुमार (पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था और पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी लखनऊ) नेे किया। प्रतियोगिता में पीएसी मध्य जोन की वाहिनियों  में सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, रायबरेली, एसडीआरएफ और लखनऊ की कुल दस वाहिनियों से लगभग 250 तैराक हिस्सा ले रहे है।
 आज के परिणामः
400 मीटर व्यक्तिगत मिडलेः-स्वर्णः विवेक सिंह (35वीं वाहिनी पीएसी) , रजतः हरी लाल (एसडीआरएफ), कांस्यः अवधेश  राम (35वीं वाहिनी पीएसी)। 50 मीटर बटर फ्लाईः-स्वर्णः विवेक सिंह (35वीं वाहिनी पीएसी), रजतः अंकुर श्रीवास्तव (27वीं वाहिनी पीएसी), कांस्यः हरी लाल (एसडीआरएफ)। 200 मीटर बैक स्ट्रोकः-स्वर्णः राजेंद्र प्रसाद यादव (32वीं वाहिनी पीएसी), रजतः रवींद्र प्रसाद (11वीं वाहिनी पीएसी), कांस्यः रमेश  गुप्ता (26वीं वाहिनी पीएसी)। 200 मीटर फ्री स्टाइलः-स्वर्णः राजेश सिंह (11वीं वाहिनी पीएसी), रजतः अनिल सिंह (32वीं वाहिनी पीएसी), कांस्यः संतोष सिंह (एसडीआरएफ)। 100 मीटर ब्रेस्ट स्टोकः-स्वर्णः राजेश सिंह  (11वीं वाहिनी पीएसी), रजतः अवधेश राम (35वीं वाहिनी पीएसी), कांस्यः कैलाश सिंह (एसडीआरएफ)। 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिलेः-स्वर्णः 35वीं वाहिनी पीएसी (अवधेश राम, विवेक सिंह, हरे राम, सन्तोष कुमार), रजतः एसडीआरएफ (संतोष सिंह, अंशुल चैहान, हरी लाल, पवन कुमार), कांस्यः 11वीं वाहिनी पीएसी (राजेश सिंह, रवीन्द्र प्रसाद,  मयूर सिंह, नागेन्द्र तिवारी)।

Related Articles

Back to top button