स्पोर्ट्स

डोपिंग धोखाधड़ी के आरोपी रूस पर वाडा ने लगाया चार साल का प्रतिबन्ध

लुसाने :  अगले साल जापान में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक-2020 से पहले विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) की जांच का सामना कर रहे रूस की मुश्किल काफी बढ़ रही है. जानकारी के अनुसार वाडा ने  एक काफी पुराने मामले को लेकर रूस के ड्रग टेस्टिंग सिस्टम की जांच की जिससे ये खुलासा हुआ था कि डोप टेस्ट में फेल खिलाडिय़ों को रूस बचा रहा है. अब सूत्रों की माने तो इस के चलते रूस पर वाडा ने चार साल का प्रतिबंध लगाया है.  जानकारी के अनुसार वाडा) ने रूस पर टोक्यो ओलंपिक 2020 और बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 सहित वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया.

वाडा ने रूस पर एक डोपिंगरोधी प्रयोगशाला से गलत आंकड़े देने के आरोप लगाए और इस कारण उस पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया. वाडा की लुसाने में कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला किया गया. वाडा ने कहा, सिफारिशों की पूरी सूची सर्वसम्मति से स्वीकार कर ली गई है. वाडा की अहम बैठक में ही ये फैसला हुआ क्योंकि रूस पर यह आरोप लगा था कि उसने एंटी डोपिंग लेबोरेट्री से गलत जानकारी मुहैया कराई थी.

Related Articles

Back to top button