TOP NEWSस्पोर्ट्स

वार्नर-स्मिथ की वापसी से युवाओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा: हेजलवुड

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड का मानना है कि डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज के साथ खेलने से युवाओं को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। इन दोनों की टीम में वापसी से युवा क्रिकेटर्स और भी बेहतर तरीके से टीम में योगदान दे पाएंगे।

हेजलवुड ने कहा, ”जब भी स्मिथ बल्लेबाजी के लिए उतरते थे तो लगभग हर मैच में शतक बनाते ही थे। शायद यह पहला मौका ही है जब आपके पास ट्रेनिंग और मैच के दौरान टॉप छह बल्लेबाज में सीनियर खिलाड़ी नहीं। लिहाजा नए खिलाड़ियों को हर एक चीज कोच से ही सीखना पड़ रहा है।” हेजलवुड ने आगे कहा, ”टीम में उन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का होना जरूरी है। जब आप युवाओं को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजते हैं, आप बतौर कोच काफी कुछ नहीं सिखा सकते हैं। मैदान में सीनियर के साथ बल्लेबाजी करते हुए आपको सीखना होता है। इसलिए मुझे लगता है इन दोनों की वापसी से युवाओं को काफी सीखने मिलेगा।

” गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टेम्परिंग के दोषी पाए गए स्मिथ और वार्नर का प्रतिबंध 29 मार्च को खत्म हो रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रतिबंध खत्म होने के तुरंत बाद ही उनको टीम में वापस ले लिया जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी दी थी कि 29 मार्च को प्रतिबंध खत्म होने के बाद दोनों ही खिलाड़ी टीम चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

Related Articles

Back to top button