Lucknow News लखनऊTOP NEWSस्पोर्ट्स

वर्ल्ड समर गेम्स: दम दिखाने को तैयार लखनऊ के स्पेशल खिलाड़ी

लखनऊ। लखनऊ की पूजा शंकर, अलंकृत गुप्ता, इच्छा पटेल, राहुल और प्रिया सहित यूपी के 12 खिलाड़ी अबुधाबी में अगले माह होने वाले वर्ल्ड समर गेम्स में भारतीय टीम की ओर से चुनौती पेश करेंगे।
इन गेम्स में पूजा शंकर एथलेटिक्स, अलंकृत गुप्ता साइकिलिंग, इच्छा पटेल पावरलिफ्टिंग, राहुल सिंह बास्केटबॉल और प्रिया कुशवाहा रोलर स्केटिंग की स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। लखनऊ के इन स्पेशल बच्चों के साथ उनके माता-पिता के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।
पूजा शंकर, अलंकृत गुप्ता, इच्छा पटेल, राहुल और प्रिया सहित यूपी के 12 खिलाड़ी भारतीय टीम में चयनित
वर्ल्ड समर स्पेशल गेम्स अबुधाबी में 14 से 23 मार्च तक होंगे जिसके लिए चयनित भारतीय टीम में यूपी के 12 खिलाड़ी चयनित हुए है। भारतीय टीम में चयनित सभी खिलाड़ी 28 फरवरी को दिल्ली में रवाना होंगे जहां सात दिन स्पेशल ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेने के बाद आठ मार्च को अबुधाबी के लिए रवाना होंगे। इस उपलब्धि पर स्पेशल ओलंपिक भारत के सेंट्रल जोन के संयोजक एजाज अख्तर सिद्दीकी ने कहा कि यूपी के ज्यादातर खिलाड़ीपदक जीतकर लौटेंगे।
इच्छा पटेल ने पावरलिफ्टिंग में राष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्ण पदक जीतने के साथ सामान्य वर्ग में भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं। पूजा शंकर इस बार एथलेटिक्स में 100 और 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लेंगी। पूजा ने इससे पहले आस्ट्रेलिया में हुए रीजनल गेम्स में बोची खेल में कांस्य पदक जीता था।
वहीं अलंकृत इन खेलों में साइकिलिंग की दो किलोमीटर और पांच किलोमीटर इवेंट में हिस्सा लेंगे। अलंकृत 2013 में आस्ट्रेलिया में हुए रीजनल गेम्स में एथलेटिक्स की स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता रहे है। वहीं प्रिया कुशवाहा रोलर स्केटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर कई  पदक जीत चुकी हैं।
यूपी के चयनित खिलाड़ीः-
पूजा शंकर (एथलेटिक्स), अलंकृत गुप्ता (साइकिलिंग), इच्छा पटेल (पावरलिफ्टिंग), राहुल सिंह (बास्केटबाल) व प्रिया कुशवाहा (रोलर स्केटिंग) (सभी लखनऊ), आयुषी शर्मा (मथुरा, रोलर स्केटिंग), वरुण कुमार (साइकिलिंग, इटावा), खुशबू (नोएडा, एथलेटिक्स), मिताली (गाजियाबाद, पावरलिफ्टिंग), अनित (गाजियाबाद, एथलेटिक्स), रितेश गौतम (कानपुर, वॉलीबाल), शैलेश (इटावा, हैण्डबाल)।

Related Articles

Back to top button