इस साल आसमान में दिखेंगे ये जादुई नजारे
बीते दिनों अंतरिक्ष में एक ख़ास नज़ारा देखने को मिला. जब कुछ घंटों के लिए सूर्य, बुध और पृथ्वी एक कतार में नज़र आए. जानिए इस साल आने वाले ऐसे ही खगोलीय नज़ारों के बारे में, जिन्हें देख आप बेहद हैरान हो जाएंगे
ब्लू मून
तारीख: 21 मई
आम तौर पर साल में 12 फुल मून होते हैं, यानी हर सीज़न (3 महीने) 3 फुल मून. लेकिन कभी-कभी एक सीज़न में 4 फुल मून होते हैं और तीसरे को ब्लू मून कहा जाता है. यह संयोग हर 2.7 साल में एक बार बनता है. यहां ब्लू belewe शब्द से आया है, जिसका मतलब होता है धोखा देना. ऐसा इसलिए, क्योंकि अतिरिक्त मून ईसाइयों में मनाई में मानी जाने वाली लेंट अवधि बढ़ा देता है
उल्का पिंडों की बौछार
तारीख: 11-12 अगस्त
साल में कम से कम एक बार उल्का पिंडों की बरसात होती है. उल्का पिंड बरसात के दौरान 90 तारे प्रति घंटे टूटते दिखाई देते हैं. इस साल भी आधी रात को ऐसा शानदार नज़रा देखने को मिल सकता है. आप भी पहले तैयार रहिए, ऐसे नज़ारों को देखने के लिए
डबल प्लैनेट
तारीख: 28 अगस्त
अगस्त के महीने में ही सूर्यास्त के बाद पश्चिम-दक्षिण आसमान में दो चमकीले ग्रह शुक्र और बृहस्पति एक साथ दिखाई देंगे. इसके ज़रिए आप पृथ्वी से ही ब्रह्माण्ड में मौजूद ग्रहों में से दो को आसानी से देख सकते हैं
सुपरमून
तारीख: 14 नवंबर
जब चंद्रमा जिस दिन पृथ्वी के सबसे करीब होता है तो उसे सुपरमून कहा जाता है. इस दिन चंद्रमा ज़्यादा स्पष्ट और नज़दीक दिखाई देता है. चंद्रमा 14 नवंबर की सुबह 8.52 बजे चंद्रमा सबसे नज़दीक 3,56,536 किमी की दूरी पर होगा. आखिरी बार चंद्रमा 26 जनवरी 1948 को पृथ्वी के इतना नज़दीक था
जेमिनिड उल्का पिंड बरसात
तारीख: 13-14 दिसंबर
खगोल विज्ञानियों के मुताबिक जेमिनिड उल्का पिंड बरसात साल में सबसे मनोरंजक घटना साबित हो सकती है. जो इस साल की खगोलीय घटनाओं में सबसे ऊपर है. इस दौरान आप प्रति मिनट दो उल्का पिंड या प्रति घंटे 120 उल्का पिंड गिरते हुए देखेंगे. हालांकि इन तारीखों के दौरान चंद्रमा पूरे आकार में होगा, जिसके कारण कुछ बड़े उल्का पिंड ही दिख सकेंगे.