मनोरंजनवीडियो

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, करते दिखे जबरदस्त एक्शन

यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म वॉर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वाणी कपूर दमदार रोल में हैं। दो अक्टूबर को गांधी जयंती के सार्वजनिक अवकाश के दिन रिलीज होने जा रही फिल्म वॉर को हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है इसकी शूटिंग सात देशों के 15 शहरों में की गई है।

फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र बताते हैं कि एक्शन दृश्यों पर यशराज फिल्म्स में पिछले एक साल से काम चलता रहा है। फिल्म के एक्शन सीन्स तैयार करने के लिए आदित्य चोपड़ा ने दुनिया के चार सबसे मशहूर एक्शन निर्देशकों को फिल्म वॉर के लिए साथ लिया है। द डार्क नाइट, सैन एंड्रियास, जैक रीचर और गेम ऑफ थ्रोन्स जैसी फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर पॉल जेनिंग्स, सेफ हाउस, आई इन द स्काई, डेथ रेस से मशहूर हुए फ्रांज स्पिलहास, एवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन और स्नो पियर्सर में दिल दहला देने वाले सीन गढ़ने वाले सी यंग ओह और टाइगर ज़िंदा है, केसरी, मैरी कॉम के एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख ने मिलकर ये दृश्य तैयार किए हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।

DEKHE VIDEO-

 

WAR | Trailer | Hrithik Roshan | Tiger Shroff | Vaani Kapoor | Siddharth Anand | YRF Spy Universe

Related Articles

Back to top button