व्यापार

एयर एशिया देगा सस्ते किराये में 30 लाख सीट

airasiaनई दिल्ली : किसी एयरलाइंस की सबसे बड़ी रियायती टिकट योजना के तहत मलेशिया की विमानन कंपनी एयरएशिया ने भारत सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए 30 लाख रियायती टिकटों की पेशकश की है। एयरलाइन ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इस पेशकश के तहत एयरएशिया ने विशाखापटटनम से क्वालालम्पुर के लिए 3,399 रुपये किराये की पेशकश की है। वहीं कोच्चि-क्वालालंपुर के लिए 3,699 रुपये के किराये की पेशकश की है। सात दिन की बिग सेल पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग सोमवार को शुरू हो गई। इस पेशकश के तहत 1 सितंबर से अगले साल 31 मई के बीच यात्रा की जा सकेगी। इसके तहत सबसे ऊंचा किराया कोलकाता और बेंगलुरु से क्वालालंपुर के लिए यात्रा का होगा। इन दोनों मार्गों के लिए टिकट दर 6,999 रुपये होगी। त्रिची और हैदराबाद से यात्रा के लिए टिकट दर 4,699 रुपये होगी।

Related Articles

Back to top button