राजनीति

कांग्रेस नेता ने राहुल को कहा ‘पप्पू’, पार्टी ने किया सस्पेंड

नई दिल्ली : आपने विपक्ष पार्टी के नेताओं द्वारा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू कहते हुए तो सुना होगा, लेकिन हाल ही में उनकी ही पार्टी के नेता ने राहुल गांधी को पप्पू बताया. इसके बाद कांग्रेस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता को पार्टी से बाहर कर दिया. यह मामला मेरठ जिले का है.

ये भी पढ़ें: संदीप दीक्षित के बयान पर घिरी कांग्रेस, भाजपा ने की सोनिया से माफी की मांग

कांग्रेस नेता ने राहुल को कहा 'पप्पू', पार्टी ने किया सस्पेंडदरअसल यहाँ कांग्रेस के ही जिला अध्यक्ष विनय प्रधान ने राहुल गाँधी की तारीफ में एक पोस्ट व्हाट्सऐप ग्रुप में डाली. विनय प्रधान ने राहुल गाँधी की तारीफ़ जरूर की, लेकिन इस दौरान उन्होंने राहुल गाँधी को पप्पू के नाम से संबोधित किया. इस पोस्ट को लेकर कांग्रेसियों में हड़कंप मचा हुआ है.

हर कोई अपनी साख बचाने के लिए ग्रुप में राहुल गांधी पर डाले गए इस पोस्ट का विरोध कर रहा है. इसी के चलते मंगलवार को विनय प्रधान को पार्टी से निकाल दिया गया. उधर, विनय प्रधान भी पोस्ट डालने के बाद हरकत में आ गए और उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है.

Related Articles

Back to top button