दिल्ली

दिल्ली सरकार ने चालकों का वेतन बढ़ाया, अब 5 की बजाय इतने रुपए प्रति किमी दर से होगा भुगतान

दिल्ली सरकार ने चालकों के वेतन को लेकर बनाई गई कमेटी की सिफारिशों को मंजूर कर लिया है। उनको प्रति किलोमीटर दर से दिया जाने वाला वेतन बढ़ाया गया है। साथ ही, सड़क पर बस लेकर उपस्थित रहने वाले और तय किलोमीटर तक चलाने वाले अनुबंधित चालकों को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) प्रोत्साहन राशि भी देगी। दिल्ली सरकार ने चालकों का वेतन बढ़ाया, अब 5 की बजाय इतने रुपए प्रति किमी दर से होगा भुगतान

अनुबंधित चालकों को 2250 किलोमीटर तक बस चलाने पर 5 रुपये के बजाय 6.65 प्रति किमी दर से भुगतान मिलेगा। इसी तरह 2250 किलोमीटर से ऊपर चलाने वाले चालकों को छह रुपये के बजाय 6.96 प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान होगा। यानी दर में करीब दो रुपये बढ़ोत्तरी की गई है। डीटीसी ने चालकों के इस संशोधित वेतनमान को लेकर सर्कुलर भी जारी कर दिया है।

दो श्रेणी में होगी प्रोत्साहन राशि

सर्कुलर के मुताबिक, वेतन के अलावा चालकों को हर माह मिलने वाली प्रोत्साहन राशि दो श्रेणी में होगी। कोई चालक एक माह में 22 दिन तक उपस्थिति दर्ज कराता है और परिचालन के कुल तय न्यूनतम किलोमीटर का 95 फीसदी भी पूरा करता है तो उसे 2200 रुपये दिए जाएंगे। वह माह में 22 दिन से अतिरिक्त उपस्थित होता है तो उसे 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चार दिन का पैसा दिया जाएगा।

अगर कोई चालक 22 दिन तक उपस्थित रहता है और न्यूनतम किलोमीटर का 85 फीसदी भी चलाता है तो उसे 1400 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, 22 दिन से अधिक उपस्थित रहता है तो उसे प्रतिदिन के हिसाब से 150 रुपये मिलेंगे। यह अधिकतम चार दिन तक भुगतान होगा।

Related Articles

Back to top button